scriptराजस्थान से गुजरात होकर दक्षिण भारत की जाने वाली आठ ट्रेनों के फेरों का विस्तार | Expansion of eight trains from Rajasthan to Gujarat via South India | Patrika News

राजस्थान से गुजरात होकर दक्षिण भारत की जाने वाली आठ ट्रेनों के फेरों का विस्तार

locationसूरतPublished: Jan 21, 2021 10:58:56 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु स्पेशल साप्ताहिक 31 मार्च तक विस्तारित

राजस्थान से गुजरात होकर दक्षिण भारत की जाने वाली आठ ट्रेनों के फेरों का विस्तार

राजस्थान से गुजरात होकर दक्षिण भारत की जाने वाली आठ ट्रेनों के फेरों का विस्तार

सूरत.

भारतीय रेलवे ने पश्चिम रेलवे से होकर गुजरने वाली आठ ट्रेनों के फेरों का विस्तार करने का निर्णय किया है। अब राजस्थान से गुजरात में अहमदाबाद व सूरत होकर दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनें मार्च तक चलाई जाएगी।
पश्चिम रेलवे में अहमदाबाद से होकर सूरत होते हुए गुजरने वाली 8 स्पेशल ट्रेन की सेवाओं का विस्तार किया गया है। रेल प्रशासन ने बताया कि अहमदाबाद-यशवंतपुर, गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरू, गांधीधाम-विशाखापटनम, जोधपुर-केएसआर बेंगलुरू, यशवंतपुर-जयपुर तथा अजमेर एवं मैसूर के बीच चलने वाली ट्रेनों को विस्तारित करने का निर्णय किया गया है। ट्रेन संख्या 06501 अहमदाबाद-यशवंतपुर स्पेशल साप्ताहिक (प्रति मंगलवार) 2 फरवरी से 30 मार्च तक विस्तारित की गई है। वापसी में 06502 यशवंतपुर-हमदाबाद स्पेशल साप्ताहिक (प्रति रविवार) 31 जनवरी से 28 मार्च तक विस्तारित की गई है । 06505 गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु स्पेशल साप्ताहिक (प्रति मंगलवार) 2 फरवरी से 30 मार्च तक विस्तारित की गई है।
वापसी में 06506 के एस आर बेंगलुरु-गांधीधाम स्पेशल साप्ताहिक (प्रति शनिवार) 30 जनवरी से 27 मार्च तक विस्तारित की गई है। 08502 गांधीधाम-विशाखापटनम स्पेशल साप्ताहिक (प्रति रविवार) 7 फरवरी से 28 मार्च तक विस्तारित की गई है। वापसी में 08501 विशाखापटनम-गांधीधाम स्पेशल (प्रति गुरुवार) 4 फरवरी से 25 मार्च तक विस्तारित की गई है। 06508 केएसआर बेंगलुरु-जोधपुर स्पेशल द्विसप्ताहिक (प्रति बुधवार व सोमवार) 27 जनवरी से 31 मार्च तक विस्तारित की गई है। वापसी में 06507 जोधपुर-केएसआर बेंगलूरु स्पेशल साप्ताहिक (प्रति शनिवार व गुरुवार) 30 जनवरी से 3 अपै्रल तक विस्तारित की गई है। 06210 मैसूर-अजमेर स्पेशल द्वि सप्ताहिक (प्रति मंगलवार व गुरुवार) 28 जनवरी से 30 मार्च तक विस्तारित की गई है। 06209 अजमेर-मैसूर स्पेशल द्वि सप्ताहिक (प्रति शुक्रवार व रविवार) 31 जनवरी से 2 अप्रैल तक विस्तारित की गई है।
06521 यशवंतपुर-जयपुर फेस्टिवल स्पेशल साप्ताहिक (प्रति गुरुवार) 28 जनवरी से 25 मार्च तक विस्तारित की गई है। 06522 जयपुर-यशवंतपुर स्पेशल साप्ताहिक (प्रति शनिवार) 30 जनवरी से 27 मार्च तक विस्तारित की गई है। 06205 केएसआर बेंगलुरु-अजमेर फेस्टिवल स्पेशल साप्ताहिक (प्रति शुक्रवार) 29 जनवरी से 26 मार्च तक विस्तारित की गई है। 06206 अजमेर-केएसआर बेंगलुरु स्पेशल साप्ताहिक (प्रति सोमवार) एक फरवरी से 29 मार्च तक विस्तारित की गई है।
06534 केएसआर बेंगलुरू-जोधपुर फेस्टिवल स्पेशल साप्ताहिक (प्रति रविवार) 31 जनवरी से 28 मार्च तक विस्तारित की गई है। वापसी में 06533 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु स्पेशल साप्ताहिक (प्रति बुधवार) 3 फरवरी से 31 मार्च तक विस्तारित की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो