सूरत

नौ त्योहार विशेष ट्रेनों का विस्तार, बुकिंग 29 दिसम्बर से शुरू

– बान्द्रा से पटना, सहरसा और उधना-मंडुआडीह का विस्तार

सूरतDec 28, 2020 / 10:15 pm

Sanjeev Kumar Singh

नौ त्योहार विशेष ट्रेनों का विस्तार, बुकिंग 29 दिसम्बर से शुरू

सूरत.
पश्चिम रेलवे ने बान्द्रा, ओखा, उधना से विभिन्न गंतव्यों के लिए चल रही 9 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के 90 अतिरिक्त सेवाओं के साथ विस्तारित करने का निर्णय किया है। विस्तारित फेरों की बुकिंग 29 दिसम्बर से शुरू होगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि 02929 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर फेस्टिवल स्पेशल एक से 29 जनवरी तक बांद्रा से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.40 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। 02930 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 2 से 30 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को शाम 7.00 बजे जैसलमेर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3.25 बजे बांद्रा पहुंचेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे पर बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, साबरमती बीजी, मेहसाणा, ऊंझा, पालनपुर ठहरेगी।
09027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी फेस्टिवल स्पेशल 2 से 30 जनवरी तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार को सुबह 11.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.05 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। 09028 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 4 जनवरी से एक फरवरी तक प्रत्येक सोमवार को जम्मू तवी से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2.50 बजे बांद्रा पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर ठहरेगी।
09017 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार फेस्टिवल स्पेशल 6 से 27 जनवरी तक बांद्रा से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 1.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3.50 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। 09018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 7 से 28 जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 6.30 बजे हरिद्वार से रवाना होगी और अगले दिन रात 10.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 09424 गांधीधाम-तिरुनेलवेली फेस्टिवल स्पेशल 4 से 25 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार को गांधीधाम से सुबह 4.40 बजे रवाना होगी।
09423 तिरुनेलवेली-गांधीधाम फेस्टिवल स्पेशल 7 से 28 जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार को तिरुनेलवेली से सुबह 7.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 2.35 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। बुकिंग 29 दिसंबर से शुरू होगी।


ओखा और पोरबंदर-हावड़ा के फेरे बढ़े
सूरत. ओखा-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल 3 से 31 जनवरी तक हर रविवार को सुबह 8.40 बजे ओखा से रवाना होगी और मंगलवार को सुबह 3.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 02906 हावड़ा-ओखा फेस्टिवल स्पेशल 5 जनवरी से 2 फरवरी तक हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार को रात 9.15 बजे रवाना होगी। 09205 पोरबंदर-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल 6 से 28 जनवरी तक हर बुधवार और गुरुवार को पोरबंदर से सुबह 8.50 बजे रवाना होगी। 09206 हावड़ा-पोरबंदर फेस्टिवल स्पेशल 8 से 30 जनवरी तक हर शुक्रवार और शनिवार को हावड़ा से रात 9.15 बजे रवाना होगी और क्रमश: रविवार और सोमवार को दोपहर 3.40 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
बान्द्रा से पटना, सहरसा और उधना-मंडुआडीह का विस्तार

09271 बांद्रा टर्मिनस-पटना फेस्टिवल स्पेशल 4 से 25 जनवरी तक बांद्रा से प्रत्येक सोमवार को शाम 7.25 बजे रवाना होगी और बुधवार रात 1.40 बजे पटना पहुंचेगी। 09272 पटना-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 6 से 27 जनवरी तक पटना से प्रत्येक बुधवार रात 11.20 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को सुबह 4.45 बजे बांद्रा पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल ठहरेगी। 02913 बांद्रा टर्मिनस-हरसा जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल 3 से 31 जनवरी तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को शाम 4.45 बजे रवाना होगी और मंगलवार को सुबह 4.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। 02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 5 जनवरी से 2 फरवरी तक सहरसा से प्रत्येक मंगलवार को शाम 5.15 बजे रवाना होगी और गुरुवार को सुबह 4.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन वापी, वलसाड, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल ठहरेगी। 09057 उधना-बनारस (मंडुआडीह) फेस्टिवल स्पेशल एक से 29 जनवरी तक हर शुक्रवार को रात 10.35 बजे उधना से रवाना होगी। 09058 बनारस (मंडुआडीह) -उधना फेस्टिवल स्पेशल 3 से 31 जनवरी तक बनारस (मंडुआडीह) से प्रत्येक रविवार सुबह 4.50 बजे रवाना होगी और सुबह 5.15 बजे उधना पहुंचेगी। ट्रेन नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल ठहरेगी।

Home / Surat / नौ त्योहार विशेष ट्रेनों का विस्तार, बुकिंग 29 दिसम्बर से शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.