scriptचुनाव को लेकर व्यय पर्यवेक्षक ने दीव में ली बैठक | Expenditure Supervisor Meeting in Diu Meeting | Patrika News

चुनाव को लेकर व्यय पर्यवेक्षक ने दीव में ली बैठक

locationसूरतPublished: Mar 19, 2019 09:03:32 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को कोई तकलीफ नहीं हो

patrika

चुनाव को लेकर व्यय पर्यवेक्षक ने दीव में ली बैठक


दीव. दीव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनावी व्यय पर्यवेक्षक एडी कुलकुर्णी ने समाहर्ता, दीव की उपस्थिति में सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलेन्स टीम के अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी अधिकारियों ने अपना परिचय देते हुए निर्वाचन में उन्हें सौंपे गए कार्य के बारे में बताया। इसके बाद कुलकर्णी ने बताया कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी भरा काम है। इसे अत्यंत गंभीरता से निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। दीवपर्यटन स्थल होने के नाते एसएसटी एवं फ्लाइंग स्क्वाड को इस प्रकार काम करना चाहिए कि पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को कोई तकलीफ नहीं हो। उन्हें विशेषकर शराब के अवैध व्यापार के ऊपर नजर रखना होगा ।
इस अवसर पर समाहर्ता ने दीव में निर्वाचन से संबन्धित अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां कर्मचारियों और अधिकारियों की संख्या कम होने के बावजूद कई अधिकारियों को एकाधिक ड्यूटी सौंपी गई है। यहां कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है तथा कोई भी शिकायत सी-विजिल के माध्यम से आने पर उनके समाधान की व्यवस्था की गई है। निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दल हो या उम्मीदवार, अगर प्रचार सामग्री उन्हें प्रकाशित कर वितरित करनी है या प्रिण्ट मीडिया के माध्यम से कोई प्रचार करना हो, तो उसके लिए उन्हें मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति यानी एमसीएमसी से पूर्व अनुमति लेनी होगी। दीव में एमसीएमसी की समिति का गठन हो चुका है एवं अभी तक कोई भी आवेदन उक्त समिति के पास नहीं आया है। यहां सुविधा साफ्टवेयर को भी क्रियाशील कर लिया गया है, जिस पर कोई शिकायत आने पर उसका निपटारा कर लिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो