scriptकट और पॉलिश्ड हीरों का निर्यात जून में बढ़ा | Exports of cut and polished diamonds increased in June | Patrika News
सूरत

कट और पॉलिश्ड हीरों का निर्यात जून में बढ़ा

पिछले वर्ष जून की अपेक्षा वर्तमान वित्तीय वर्ष में जून में कट और पॉलिश्ड हीरों का निर्यात 5.07 प्रतिशत बढ़ा

सूरतJul 16, 2018 / 09:25 pm

Pradeep Mishra

file

कट और पॉलिश्ड हीरों का निर्यात जून में बढ़ा

सूरत.

विदेशों में कट और पॉलिश्ड हीरों का निर्यात बढऩे के कारण पिछले वर्ष जून की अपेक्षा वर्तमान वित्तीय वर्ष में जून में कट और पॉलिश्ड हीरों का निर्यात 5.07 प्रतिशत बढ़ा है।
जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष जून में 1982.78 मिलियन यूएस डॉलर के कट और पॉलिश्ड हीरों का निर्यात हुआ था, जिसके मुकाबले वर्तमान वर्ष जून में 2083.35 यूएस डॉलर के हीरों का निर्यात हुआ है। गोल्ड ज्वैलरी में 167.72 प्रतिशत का उछाल आया। पिछले जून में 373.86 यूएस मिलियन डॉलर के मुकाबले इस जून में 1000.88 मिलियन यूएस डॉलर की ज्वैलरी का निर्यात हुआ। इसके अलावा कलर जेम्स स्टोन में 21.33, सिल्वर ज्वैलरी में 80.09, सिन्थेटिक स्टोन में 58.72 प्रतिशत की कमी आई।
एक ओर हीरों के एक्सपोर्ट में उछाल आया है, वहीं ब्रोकन कट और पॉलिश्ड हीरों के इम्पोर्ट में कमी आई है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल 38 प्रतिशत की कमी आई है। बताया जा रहा है कि भारत सरकार की ओर से इम्पोर्टेड डायमंड पर टैक्स होने के कारण इम्पोर्ट में कमी आई है। हाल में ही इजरायल की यात्रा पर गए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के समक्ष भी इजरायल डायमंड एक्सचेंज ने ड्यूूटी हटाने की मांग की थी। पिछले सप्ताह लूज हीरों के एक्जिबिशन में आए मार्टिन रेपापोर्ट ने भी विश्व के अन्य देशों की अपेक्षा भारत में इम्पोर्टेड हीरों पर ड्यूटी ज्यादा होने की बात कह इसे हटाने की मांग की थी।
मृतक रोहन के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग
सूरत. नाना वराछा गिरनार सोसायटी में हुए हादसे को लेकर सोमवार को सूरत शहर-जिला कांग्रेस समिति की ओर से मृतक रोहन के परिजनों को आर्थिक सहायता चुकाने की मांग मनपा आयुक्त के समक्ष की गई। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मनपा आयुक्त एम.थेन्नारसन से मुलाकात की और आरोप लगाया कि प्री-मानसून के कार्य करने में मनपा प्रशासन विफल रहा है। उन्होंने हादसे का शिकार हुए रोहन के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही शहर में खुली खटरों पर ढक्कन रखने की मांग की।

Home / Surat / कट और पॉलिश्ड हीरों का निर्यात जून में बढ़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो