scriptएक्सपोर्ट प्रमोशन कैपिटल गुड्स की मियाद बढ़ी | Exports Promotion Capital Goods Increased | Patrika News

एक्सपोर्ट प्रमोशन कैपिटल गुड्स की मियाद बढ़ी

locationसूरतPublished: Mar 23, 2019 09:12:25 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

31 मार्च 2020 तक उद्यमी से सकेंगे योजना का लाभ

file

एक्सपोर्ट प्रमोशन कैपिटल गुड्स की मियाद बढ़ी

सूरत
केन्द्र सरकार ने निर्यातकों के लिए बड़ी राहत दी है। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई एक्सपोर्ट प्रमोशन कैपिटल गुड्स योजना की मियाद बढ़ाकर 31 मार्च 2020 तक कर दी गई है।
केन्द्र सरकार ने यह योजना निर्यात बढ़ाने के लिए की है। इस योजना के तहत मशीन आयात करने वाले उद्यमी बिना किसी प्रकार का आइजीएसटी या कस्टम ड्यूटी चुकाए मशीन आयात कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि आयात करने वाले को मशीन के आयात पर जितना टैक्स बचाया है उससे 6 गुना राशि का माल मशीन पर उत्पादित कर निर्यात करना होगा। उदाहरण के तौर पर यदि 100 रुपए की मशीन कोई आयात करता है और उस पर 24 रुपए का टैक्स बचाता है तो 24 रुपए का 6 गुना का उत्पादन कर उसे निर्यात करना होगा। सीए राहुल अग्रवाल का कहना है कि सूरत के उद्यमियों के लिए यह योजना महत्वपूर्ण है और इसकी मियाद बढऩे से उद्योग को लाभ होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो