मास्क के नाम पर जबरन हो रही वसूली
सोसायटी में खड़े रहना भी हुआ मुश्किल
पुलिस और नगर पालिका वसूल रही जुर्माना
It was difficult to stand in the society
Police and municipality recover penalty

वलसाड. अपना टार्गेट पूरा करने के लिए पुलिस और नपा द्वारा मास्क के नाम पर जबरन वसूली का आरोप शहर के लोग लगा रहे हैं। हालत यह हो गई है कि अब लोगों का सोसायटी में खड़े रहना भी मुश्किल हो गया है। प्रशासन द्वारा बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी किया गया है। इस नियम का पालन कराने को पुलिस और नगर पालिका का अति उत्साह अब लोगों मे आक्रोश का कारण बन रहा है।

जुर्माना लगाए जाने से लोगों में नाराजगी
गत दिनों तिथल रोड और हालर विस्तार में रात को खाना खाकर अपनी बिल्डिंग की पार्किंग में खड़े लोगों को पुलिस थाने लेकर आ गई। यहां आधार कार्ड मांगकर सभी के खिलाफ मास्क न पहनने का केस बनाकर दो - दो सौ रुपए जुर्माना वसूल कर लिया। यही हाल नगर पालिका का भी है। दुकानों में जाकर मास्क न पहनने का केस कर रहे हैं। पूछने पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन न करने की बात कही। जबकि दुकानदार के अनुसार इस दौरान दुकान में कोई ग्राहक नहीं था और तीन लोग काउन्टर के अंदर थे। इस तरह की कार्रवाई कइयों के खिलाफ हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्होंने रोजाना करीब दो सौ से ज्यादा केस करने की ऊपर से सूचना दी गई है। कई माह से व्यापार धंधे में मंदी का असर है, ऐसे में बेवजह दो सौ रुपए का जुर्माना लगाए जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा
रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज