सूरत

…इधर चलता रहा सम्मान का दौर

प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने के मामले में कपड़ा व्यापारियों से जुर्माना वसूला जा रहा था तो दूसरी ओर मनपा में नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान का दौर भी चल रहा था

सूरतJul 03, 2018 / 06:17 pm

विनीत शर्मा

गंदे पानी की आपूर्ति पर आयुक्त ने ली क्लास

सूरत. कपड़ा बाजार में एक तरफ सोमवार शाम महानगर पालिका प्रशासन की ओर से प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने के मामले में कपड़ा व्यापारियों से जुर्माना वसूला जा रहा था तो दूसरी ओर मनपा में नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान का दौर भी चल रहा था।
हाल ही सूरत के महापौर बने डॉ. जगदीश पटेल और महानगर पालिका की स्थाई समिति के चेयरमैन अनिल गोपलाणी समेत अन्य पदाधिकारी सोमवार को कपड़ा बाजार पहुंचे। महापौर, चेयरमैन की नियुक्ति पर उनके सम्मान में समारोह का आयोजन जेजे मार्केट में फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन और न्यू टैक्सटाइल मार्केट के बोर्डरूम में मार्केट सोसायटी की ओर से रखा गया था।
कपड़ा बाजार में शाम को मनपा टीम यूनिवर्सल मार्केट में कपड़ा व्यापारियों के यहां प्लास्टिक जांच कर रही थी और उसी दौरान जेजे मार्केट के बोर्डरूम में फोस्टा की ओर से महापौर डॉ. जगदीश पटेल, स्थाई समिति चेयरमैन अनिल गोपलाणी समेत अन्य के स्वागत का दौर चल रहा था।
बाद में महापौर डॉ. पटेल और चेयरमैन गोपलाणी विधायक हर्ष संघवी के साथ न्यू टैक्सटाइल मार्केट के बोर्डरूम पहुंचे। यहां मार्केट सोसायटी अध्यक्ष जगदीश गोयल, सचिव दिनेश गोयल, मनोहरसिंह नारंग, सज्जन जालान, त्रिलोक गांधी, नंदकिशोर अग्रवाल, हरेश लखानी समेत अन्य व्यापारियों ने मेहमानों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में पार्षद सुधा नाहटा, विजय चौमाल, हितेश गामित, सुचित्रा पटेल आदि भी मौजूद थे। कपड़ा बाजार में प्लास्टिक प्रतिबंध मामले में मनपाकर्मियों के रवैए की जानकारी कपड़ा व्यापारियों ने महापौर समेत अन्य को दी। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
तेयुप पदाधिकारियों ने ली शपथ

साध्वी सरस्वती समेत अन्य साध्वीवृंद के सानिध्य में रविवार को सिटीलाइट में तेरापंथ भवन के महाप्रज्ञ सभागार में आयोजित समारोह में तेरापंथ युवक परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। निवर्तमान अध्यक्ष दीपक रांका ने नए अध्यक्ष संजय भंसाली को शपथ दिलवाई। बाद में भंसाली ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। समारोह में साध्वी सरस्वती ने कहा कि युवकों में प्रतिभा छिपी है। उनमें कार्य करने की बहुत क्षमता होती है। धर्म संघ की सेवा का मौका मिलना गौरव की बात है। नवनियुक्त अध्यक्ष संजय भंसाली ने बताया कि निरंतर गुरु इंगित की आराधना करते हुए तेयुप के त्रिआयामी उद्देश्यों से परिषद को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा। समारोह को मैनेजिंग ट्रस्टी भारतभूषण जैन, मंत्री अमित सेठिया, उपाध्यक्ष प्रकाश छाजेड़ आदि ने भी संबोधित किया।

Home / Surat / …इधर चलता रहा सम्मान का दौर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.