scriptमासिक सीजन टिकट के लिए बिना शर्त 58 ट्रेनों में सुविधा शुरू | Facility started in 58 trains for monthly season ticket unconditionall | Patrika News

मासिक सीजन टिकट के लिए बिना शर्त 58 ट्रेनों में सुविधा शुरू

locationसूरतPublished: Sep 14, 2021 10:28:09 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– मुम्बई डिविजन में सूरत स्टेशन को छूने वाली 10 ट्रेनों में सीजन टिकट के साथ यात्री कर सकेंगे सफर

मासिक सीजन टिकट के लिए बिना शर्त 58 ट्रेनों में सुविधा शुरू

मासिक सीजन टिकट के लिए बिना शर्त 58 ट्रेनों में सुविधा शुरू

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 15 सितम्बर से गैर-उपनगरीय रेल खंड पर अनारक्षित ट्रेनों में सीजन टिकट जारी करने का निर्णय किया है। सीजन टिकट केवल मासिक आधार पर जारी किया जाएगा। रेलवे ने वैक्सीन सर्टिफिकेट की शर्त भी मासिक सीजन टिकट से हटा दी है। कुल 58 ट्रेनों में सेवाएं शुरू की गई है, जिसमें सूरत को छूने वाली 10 ट्रेनें शामिल हैं। जबकि अहमदाबाद की 14, वडोदरा, भावनगर की 12-12, मुंबई सेंट्रल और रतलाम की 8-8 ट्रेनें और राजकोट की 4 ट्रेनें हैं।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि सीजन टिकट (एमएसटी) के यात्रियों को चुनिंदा ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति देने का निर्णय किया है। यदि कोई एमएसटी यात्री अन्य किसी ट्रेनों में यात्रा करते हुए मिलता है, तो उसे बिना टिकट यात्री माना जाएगा और मौजूदा नियम के अनुसार किराया और जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के कोचों में अधिक भीड़-भाड़ से बचने के लिए विशेष रूप से एमएसटी धारकों के लिए अलग से कोई कोच की व्यवस्था नहीं की जाएगी।
यूटीएस के माध्यम से 23 मार्च 2020 और उसके बाद लॉकडाउन अवधि के लिए जारी सीजन टिकटों को पुन: वैध करने के लिए स्वीकार किया जाएगा। गैर-उपनगरीय सीजन टिकटों का पुनर्वैधीकरण 15.09.2021 से रेलवे बोर्ड के अनुदेशों के अनुसार लॉकडाउन के कारण नुकसान हुए दिनों के लिए किया जाएगा। ट्रेनों और स्टेशनों पर कोविड-के संबंध में सभी मानदंडों का पालन करना अनिवार्य है।
0
मासिक सीजन टिकट सुविधा वाली ट्रेनें :

09079 सूरत-वडोदरा मेमू
09087 संजान-सूरत मेमू
09088 सूरत-संजान मेम
09152 सूरत-वलसाड मेमू
09153 उमरगाम-वलसाड मेमू
09154 वलसाड-उमरगाम मेम
09082 भरुच-सूरत मेमू
09156 वडोदरा-सूरत मेमू
09155 सूरत-वडोदरा मेमू
09172 भरुच-सूरत मेमू
09171 सूरत-भरुच मेमू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो