scriptरौब दिखाने के लिए नकली एएसआइ थाने पहुंचा, फिर हुआ ऐसा | Fake ASI came to the police station to show his shock, then it happene | Patrika News

रौब दिखाने के लिए नकली एएसआइ थाने पहुंचा, फिर हुआ ऐसा

locationसूरतPublished: Dec 15, 2019 01:38:42 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

surat news : – मित्र की एटीएम कार्ड मिसिंग की शिकायत लेकर आया था, असली पुलिस को संदेह हुआ तो हो गई सट्टी पट्टी गुम
Friend’s ATM card came with a complaint of missing, real police suspects the Satti belt is missing in katargam police station surat

रौब दिखाने के लिए नकली एएसआइ थाने पहुंचा, फिर हुआ कुए ऐसा

रौब दिखाने के लिए नकली एएसआइ थाने पहुंचा, फिर हुआ कुए ऐसा

सूरत. अपना काम निकलवाने के लिए नकली एएसआइ बन कर कतारगाम थाने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक वराछा निवासी किशन जेठानी नाम का युवक शनिवार को दोपहर कतारगाम थाने पहुंचा। उसने अपने किसी मित्र का एटीएम कार्ड गुम होने के संबंध में शिकायत करने की बात की। उसने अपनी पहचान गांधीनगर पुलिस भवन के सहायक पुलिस उप निरीक्षक के रूप में दी गई। उसकी बातों से संदेह होने पर सर्वेलंस स्टॉफ के कर्मचारियों ने उससे उसका परिचय मांगा तो उसने अपना परिचय पत्र दिखाया जो फर्जी था। उससे उसके आलाधिकारियों के बारे में पूछा गया तो उसकी सिट्टी पट्टी गुम हो गई। गांधीनगर में उसके बारे में तस्दीक करने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे फर्जी कार्ड और उसके भूतकाल के बारे में पूछताछ की जा रही है।
चार मामलों में वांछित बूटलेगर रामू गिरफ्तार
सूरत. उधना पुलिस ने शराब तस्करी एवं बिक्री के चार मामलों में फरार चल रहे बूटलेगर रामू उर्फ राजेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक डिंडोली संजयनगर झोपड़पट्टी निवासी रामू उर्फ राजेश यादव (36) के अड्डों से चार बार शराब बरामद हो चुकी है। लेकिन वह हर बार पुलिस के हाथ से बच निकलता था। लंबे समय से फरार चल रहे रामू के बारे में शनिवार को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर उसे उधना रेलवे स्टेशन के निकट चाय की थड़ी पर कॉर्डन कर गिरफ्तार कर लिया गया। उससे अन्य मामलों की बारे में पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो