scriptनोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए थे 2.85 लाख के नकली नोट | Fake notes of 2.85 lakh were deposited in banks after the ban | Patrika News

नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए थे 2.85 लाख के नकली नोट

locationसूरतPublished: Apr 18, 2019 07:43:03 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

सिटी थाने में बैंक ने दर्ज कराई रिपोर्ट

patrika

नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए थे 2.85 लाख के नकली नोट


वलसाड. नोटबंदी के बाद वलसाड की तीन बैंकों में करीब 2.85 लाख रुपए के नकली नोट जमा होने का पता चलने पर सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। आठ नवंबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक पुराने नोटों को बैंकों में जमा करवाया गया था। इसके तहत वलसाड के एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक में यह नकली नोट जमा करवाए थे। लाखों रुपए के पुराने नोटों के बीच कुछ लोगों ने नकली नोट भी जमा करवा दिए। इन तीनों बैंकों ने अपने यहां जमा पुराने नोट को रिजर्व बैंक में जमा करवाया था। वहां जांच होने पर यह बात सामने आई। तीनों बैंकों के 333 नोट नकली थे। इसमें 500 के एक हजार नोट के अलावा नए जारी किए गए 50, 100, 200, 500, और 2000 रुपए के नकली नोट भी मिले। नकली नोट किसने जमा करवाए, यह पता नहीं चला है। इसके कारण स्टेट बैंक की ओर से सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो