scriptसीसीटीवी से सामने आई हाईप्रोफाइल युवकों की करतूत | famous Jewelers of surat high profile thief of ankleshwar | Patrika News
सूरत

सीसीटीवी से सामने आई हाईप्रोफाइल युवकों की करतूत

लाकडाउन में काम धंधा ठप्प हो जाने से कई अच्छे परिवारों के युवक भी बदमाशी पर उतर आए हैं। हाल ये है कि बड़ी-बड़ी कारों में घूमने वाले चोरी जैसी वारदात कर रहे हैं।

सूरतJun 03, 2021 / 05:24 pm

deepak deewan

famous Jewelers of surat high profile thief of ankleshwar

famous Jewelers of surat high profile thief of ankleshwar

अंकलेश्वर. क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। इसकी एक प्रमुख वजह कोरोना महामारी के कारण लगे लाकडाउन को भी बताया जा रहा है। लाकडाउन में काम धंधा ठप्प हो जाने से कई अच्छे परिवारों के युवक भी बदमाशी पर उतर आए हैं। हाल ये है कि बड़ी-बड़ी कारों में घूमने वाले चोरी जैसी वारदात कर रहे हैं।
चोरों ने बनाया ज्वेलर्स शॉप को निशाना
अंकलेश्वर के कोंढ गांव में रात के दौरान चोरों ने एक ज्वेलर्स शॉप को निशाना बनाया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक वारदात अंकलेश्वर के कोंढ गांव में अंबिका ज्वेलर्स में हुई।
तड़के करीब चार बजे कार में सवार होकर आए चोर दुकान का शटर तोड़ कर अंदर घुस गए और सोने-चांदी के गहने चुरा कर फरार हो गए। चोर दुकान के बार लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Surat / सीसीटीवी से सामने आई हाईप्रोफाइल युवकों की करतूत

ट्रेंडिंग वीडियो