अंकलेश्वर के कोंढ गांव में रात के दौरान चोरों ने एक ज्वेलर्स शॉप को निशाना बनाया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक वारदात अंकलेश्वर के कोंढ गांव में अंबिका ज्वेलर्स में हुई।
लाकडाउन में काम धंधा ठप्प हो जाने से कई अच्छे परिवारों के युवक भी बदमाशी पर उतर आए हैं। हाल ये है कि बड़ी-बड़ी कारों में घूमने वाले चोरी जैसी वारदात कर रहे हैं।
सूरत•Jun 03, 2021 / 05:24 pm•
deepak deewan
famous Jewelers of surat high profile thief of ankleshwar
Hindi News / Surat / सीसीटीवी से सामने आई हाईप्रोफाइल युवकों की करतूत