फेले होने के भय से छात्रा ने की आत्महत्या, नतीजे में उतीर्ण रही
सूरतPublished: May 26, 2023 08:46:24 pm
- माता-पिता काम से घर के बाहर गए थे तब अकेले में उठाया कदम, परिवार में मातम पसरा


फेले होने के भय से छात्रा ने की आत्महत्या, नतीजे में उतीर्ण रही
सूरत. शहर के पांडेसरा क्षेत्र के भेस्तान स्थित शिवनगर सोसाइटी में रहने वाली 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने परिणाम आने से पहले फेल होने के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि गुरुवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में आत्महत्या करने वाली छात्रा उतीर्ण रही है।