सूरत

बच्चों को खिलाया, खुद भी साथ बैठकर खाया

भीमपोर आश्रमशाला स्कूल में तिथि भोजनएडवोकेट उदय पटेल ने कराया 200 बच्चों को भोजन

सूरतAug 22, 2019 / 08:01 pm

Sunil Mishra

बच्चों को खिलाया, खुद भी साथ बैठकर खाया


दमण. भीमपोर सरकारी स्कूल में तिथि भोजन का आयोजन किया गया। इसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों को एडवोकेट उदय पटेल ने भोजन कराया। दमण-दीव एवं दानह के प्रशासक प्रफुल पटेल ने समाजसेवकों और लोगों से आग्रह किया था कि अपने जन्मदिन एवं परिवार में किसी अवसर पर सरकारी स्कूल के बालकों के बीच भोजन करें। इसके लिए उन्होंने तिथि भोजन शुरू कराया। एडवोकेट उदय पटेल ने 200 विद्यार्थियों को पूड़ी, सब्जी, समोसा, आचार सहित अन्य खाद्य वस्तुओं के साथ भीमपुर आश्रमशाला स्कूल पहुंचकर बच्चों को भोजन परोसा उनके साथ बैठकर भोजन भी किया।
 

महाराष्ट्र बाढ़ पीडि़तों के लिए राहत सामग्री रवाना
दमण. ड्यून्स रेजिडेंसी ने महाराष्ट्र के बाढ़ पीडि़तों के लिए राहत सामग्री भेजी है। ड्यून्स के अनेक परिवारों ने राहत सामग्री को पैक करके महाराष्ट्र के सांगली में भेज रहे हंै। ड्यून्स रेजिडेंसी के बी.एस.यादव के नेतृत्व में अभियान चलाकर यह सामग्री एकत्र की गई। हनुमानमल बोथरा परिवार की ओर से 500 किलोग्राम अनाज भेजा गया, वहीं ड्यून्स के अन्य लोगों ने कपड़े, कंबल, चटाई, अनाज सहित अन्य सामग्री भेजी है। ड्यून्स उत्सव ग्रुप के सदस्यों ने यह सामग्री पैक की है जो महाराष्ट्र के सांगली भेजा जाएगा। महाराष्ट्र में बाढ़ आने से कोल्हापुर, सांगली, सतारा सहित अन्य इलाके प्रभावित हुए थे।

Home / Surat / बच्चों को खिलाया, खुद भी साथ बैठकर खाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.