scriptFEE ISSUE : एफआरसी ने प्रोविजनल फीस का 16वां राउंड जारी किया | FEE ISSUE : FRC releases 16th round of provisional fees | Patrika News

FEE ISSUE : एफआरसी ने प्रोविजनल फीस का 16वां राउंड जारी किया

locationसूरतPublished: May 20, 2019 08:00:33 pm

सूरत समेत दक्षिण गुजरात के 55 स्कूलों की फीस में एक लाख तक की कटौती

SURAT

FEE ISSUE : एफआरसी ने प्रोविजनल फीस का 16वां राउंड जारी किया

सूरत.

सूरत जोन की फीस नियामक समिति (एफआरसी) ने शनिवार को 55 और स्कूलों की प्रोविजनल फीस तय कर इनकी सूची जारी की है। इसमें सूरत के 31 स्कूलों के साथ दक्षिण गुजरात के अन्य शहरों के स्कूलों के नाम शामिल हैं। एफआरसी ने इनकी फीस में 540 रुपए से एक लाख रुपए तक की कटौती की है।
सूरत जोन एफआरसी को सरकार ने पूरे दक्षिण गुजरात के स्कूलों का जिम्मा सौंप रखा है। शनिवार को जारी सूची में सूरत के कई बड़े स्कूलों के नाम हैं। इनमें गुजरात बोर्ड के साथ सीबीएसइ बोर्ड के स्कूल शामिल हैं। सूची में सूरत के 31, वलसाड के 18, नवसारी के 2, तापी के 3 और भरुच के एक स्कूल का नाम है। इनमें कई स्कूल ऐसे हैं, जिनकी फीस ढाई लाख रुपए से अधिक है। एफआरसी ने 16वें राउण्ड में स्कूलों की फीस में 540 रुपए से लेकर एक लाख 10 हजार रुपए से अधिक की कटौती की है। इससे पहले 15वें राउंड में 33 स्कूलों की फीस में 470 रुपए से 55 हजार रुपए तक की कटौती की गई थी। 14वें राउंड में दक्षिण गुजरात के 97 स्कूलों की प्रोविजनल फीस जारी की गई थी। इनमें भी गुजरात बोर्ड के साथ सीबीएसइ बोर्ड के स्कूल भी हैं। एफआरसी ने 16वें राउंड में प्ले ग्रुप, जूनियर-सीनियर केजी, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, कॉमर्स, आट्र्स और साइंस वर्ग की फीस तय की है। कई डे-बोर्डिंग स्कूलों की प्रोविजनल फीस भी तय कर दी गई है। यह फीस शैक्षणिक सत्र 2017-18 और 2018-19 की है। एफआरसी ने अब तक शैक्षणिक सत्र 2019-20 की प्रोविजनल फीस जारी नहीं की है। 10 जून से राज्य में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो जाएगी। सत्र शुरू होने से पहले शहर के कई स्कूलों ने अभिभावकों से फीस वसूल ली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो