scriptFerryman going from one coach to another in a moving train arrested fr | चलती ट्रेन में एक से दूसरे कोच में जाते फेरी वाला वापी स्टेशन से गिरफ्तार | Patrika News

चलती ट्रेन में एक से दूसरे कोच में जाते फेरी वाला वापी स्टेशन से गिरफ्तार

locationसूरतPublished: Feb 09, 2023 09:32:37 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

- सूर्यनगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अनाधिकृत फेरिये का वायरल वीडियो मामला...

- राजस्थान पत्रिका में 7 फरवरी को खबर छपने के बाद हरकत में आया रेलवे प्रशासन

चलती ट्रेन में एक से दूसरे कोच में जाते फेरी वाला वापी स्टेशन से गिरफ्तार
चलती ट्रेन में एक से दूसरे कोच में जाते फेरी वाला वापी स्टेशन से गिरफ्तार
सूरत और मुम्बई के बीच अनाधिकृत फेरिए का चलती ट्रेन में जान जोखिम में डालकर एक कोच से दूसरे डिब्बे में जाने का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे महकमे में हडक़म्प मच गया है। मुम्बई मंडल अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद वापी रेलवे सुरक्षा बल ने फेरिए को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है। राजस्थान पत्रिका ने 7 फरवरी के अंक में ‘खतरनाक! चलती ट्रेन में एक से दूसरे कोच में जाते फेरी वाले का वीडियो वायरल’ शिर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और 24 घंटे में अनाधिकृत फेरिए को गिरफ्तार किया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.