SURAT VIDEO NEWS : दमकल ने नौवीं मंजिल के फ्लैट में फंसी महिला को बचाया
सूरतPublished: Aug 03, 2023 09:48:58 pm
- बाल्कनी का दरवाजा लॉक होने से फंस गई थी महिला


SURAT VIDEO NEWS : दमकल ने नौवीं मंजिल के फ्लैट में फंसी महिला को बचाया
सूरत. जहांगीरपुरा इलाके के एक फ्लैट में फंसी महिला को दमकलकर्मियो ने सकुलशल बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार रंगराज अपार्टमेंट की स्मृति बिल्डिंग में नौ वीं मंजिल के फ्लैट में रहने वाली दक्षा (54) बाल्कनी में फंस गई थी। अकेले रहने वाली सुबह सात बजे बाल्कनी में गई और दरवाजा लॉक हो गया।