सूत्रों के मुताबिक आग परवत पाटिया कैलाश बंगलो निवासी आसूलाल राजपुरोहित टावर रोड पर मस्कती अस्पताल के सामने स्थित श्री रामदेव होम एप्लाइसेंस नामक दुुकान में लगी। मंगलवार रात करीब आठ बजे आसूलाल दुकान बंद कर अपने घर निकल गए थे। रात साढ़े नौ बजे उनके पड़ोसी ने सूचना दी कि उनकी दुकान से धुंए के गुब्बार उठ रहे है।
खबर मिलने पर दकमल दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। दमकल दस्ते ने दुकान के शटर और शीशे के दरवाजे तोड़ कर आग पर काबू पाया। आग की वजह से दुकान में रखा सामान, फर्नीचर व कई जरुरी कागजात भी जलकर खाक हो गए। आग किसी वजह से लगी इसका पुख्ता पता तो नहीं चल पाया, लेकिन प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है।
-----------------------------
-----------------------------
मेगा कॉम्बिंग : कोसाड़ में फिर मिले हथियार, 74 संदिग्धों को पकड़ा सूरत. अमरोली थानाक्षेत्र में स्थित कोसाड़ आवास में पुलिस ने बुधवार सुबह फिर मेगा कॉम्बिंग की। आठ चाकू समेत दस हथियार व 32 वाहन जब्त कर 74 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी वीयू गडरिया ने बताया कि पुलिस आयुक्त जोन-4 इलाके को घेरा गया और सुबह पांच बजे से नौ बजे तक तलाशी अभियान चलाया गया।
इस दौरान हिस्ट्रीशीटरों समेत अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे 201 लोगों से पूछताछ की गई। इनमें से हथियारों के साथ मिले व संदिग्ध पाए गए 74 लोगों को हिरासत में लिया गया। लावारिस व बिना नम्बर प्लेट के मिले 32 वाहनों को जब्त किया गया।
-----------------------
-----------------------
शराब की हजारों बोतलों पर चला रोड रोलर सूरत. शहर पुलिस की जोन-३ में स्थित छह थानों पकड़ी गई 56.70 लाख रुपए की शराब नष्ट की गई। पांडेसरा क्षेत्र के एक खुले मैदान में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न किस्म की शराब 32 हजार 339 बोतलें पर रोड रोलर चला कर उन्हें नष्ट कर दिया गया। बरामद शराब अठवा, उमरा, पांडेसरा, खटोदरा, सचिन व सचिन जीआइडीसी थाना पुलिस द्वारा अलग अलग मामलों में पकड़ी गई थी।
---------------------
---------------------