गैस सिलेेंडर में रिसाव के बाद कैटर्स गोदाम में आग
सूरतPublished: Feb 23, 2023 09:40:54 pm
- दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे में आग पर पाया काबू
- उधना सोनल इंडस्ट्रीज के गोदाम में आग से अफरा-तफरी, जनहानि टली


गैस सिलेेंडर में रिसाव के बाद कैटर्स गोदाम में आग
सूरत. उधना सोनल इंडस्ट्रीज में बुधवार सुबह कैटर्स गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। एक गैस सिलंडर में रिसाव और ब्लास्ट के साथ हुए धमाके के कारण आसपास के लोग भयभीत हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की पांच गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। घटना में कैटर्स की दुकान और रसोई के सामान को नुकसान पहुंचा है।