स्कूल में लगी आग, दस्तावेज खाक
कोई जनहानि नहीं, स्कूल बंद होने के कारण बड़ा हादसा टला

बारडोली. सूरत जिला की कामरेज तहसील के माकणा गांव स्थित अर्चना इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को अचानक आग लगने से छात्रों के डॉक्यूमेंट जलकर राख हो गए। स्कूल बंद होने से बड़ा हादसा टल गया। लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
कामरेज तहसील के माकणा गांव स्थित अर्चना इंटरनेशनल स्कूल के क्लर्क रूम में रविवार दोपहर को अचानक धुंआ निकलता दिखाई दिया। यह देख आसपास के निवासियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
आग लगने की जानकारी मिलते ही संस्था के ट्रस्टी और संचालक मौके पर पहुंच गए। संचालकों ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। आग से छात्रों के डॉक्यूमेंट जल गए। इससे छात्रों के भविष्य को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज