scriptCRICKET NEWS : भारत और दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के बीच पहला टी-२० आज | First T20 between India and South African women's team today | Patrika News

CRICKET NEWS : भारत और दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के बीच पहला टी-२० आज

locationसूरतPublished: Sep 23, 2019 10:02:04 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

SURAT NEWS: -दोनों कप्तानों ने मौसम अनुकूल रहने की उम्मीद जताई
T20 between India and South African women’s team in surat

CRICKET NEWS : भारत और दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के बीच पहला टी-२० आज

CRICKET NEWS : भारत और दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के बीच पहला टी-२० आज

सूरत. (surat) यहां लालभाई कॉन्ट्रेक्टर (lalbhai contracter) स्टेडियम में मंगलवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पहला टी-२० मैच होगा। सूरत में पहला अधिकृत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने के कारण खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। ४ अक्टूबर तक होने वाली पांच टी-२० मैचों की सीरीज के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्टेडियम परिसर की बीडीएस से जांच करवाई गई तथा ५० से अधिक पुलिस जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है।
( T20 between India and South African women’s team in surat )
मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस वार्ता में दोनों टीमों की कप्तानों ने मैच के दौरान मौसम अनुकूल रहने की उम्मीद जाहिर की। भारतीय कप्तान हरमन प्रीत कौर (harman preet kaur) ने कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं। मंगलवार को अच्छा खेल देखने को मिलेगा। बोर्ड एकादश को करारी शिकस्त देने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान सूने लूस (sune loos) के हौसले बुलंद हैं। दोनों ने टीमों ने मंगलवार रात जमकर नैट प्रेक्टिस भी की।

युवा शेफाली (shefali varma) पर रहेगी नजर
हरियाणा के रोहतक की शेफाली वर्मा सूरत में टी-२० डेब्यू कर रही है। शेफाली की प्रतिभा से सचिन तेंदुलकर भी प्रभावित हुए थे। मंगलवार को मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों की नजर शेफाली के प्रदर्शन पर रहेगी।
 

दक्षिण अफ्रीका टीम (south african women team)
सूने लूस (कप्तान), त्रिशा चेट्टी, तजमीन ब्रेट्स, नडीने डे क्लार्क, मिगनून डु प्रेज, शबनम इस्माइल, आयाबोंगा खाका, लारा गुडॉल, मरीजेने काप, लिजेले ली, नोनकुलुलेकू मलाबा, टुमी सेखुखुने, नोडुमिसो शेनगसे, लोरा वोलवारड्ट।

भारतीय टीम (indian women team)
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंघाना, तान्या भाटिया, हरलीन देयोल, शेफाली वर्मा, मानसी जोशी, पूजा वस्त्रकार, पूनम यादव, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोडरिग्स, अरुंधति रेड्डी, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, वेदा कृष्णमाचारी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो