फर्स्ट टाइम वोटरों में दिखा लोकतंत्र के उत्सव का उत्साह
सूरतPublished: Dec 02, 2022 09:38:14 pm
- 18 से 21 वर्ष की आयु वाले सबसे अधिक युवा मतदाता सूरत में


फर्स्ट टाइम वोटरों में दिखा लोकतंत्र के उत्सव का उत्साह
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूर्ण हुआ। इसमें 18 से 21 वर्ष की आयु वाले सबसे अधिक एक लाख दो हजार पांच सौ छह युवा मतदाता सूरत में हैं, लेकिन 18 व 19 वर्ष के फर्स्ट टाइम वोटर मतदाता पहचान पत्र नहीं मिलने के कारण कुछ युवा मतदान नहीं कर सके। सोसायटी में टेबलों पर खाक छानने के बाद कई युवाओं को निराशा हाथ लगी और बिना मतदान के घर लौट गए।