scriptFirst time voters showed enthusiasm for the festival of democracy | फर्स्ट टाइम वोटरों में दिखा लोकतंत्र के उत्सव का उत्साह | Patrika News

फर्स्ट टाइम वोटरों में दिखा लोकतंत्र के उत्सव का उत्साह

locationसूरतPublished: Dec 02, 2022 09:38:14 pm

Submitted by:

Sanjeev Sharma

- 18 से 21 वर्ष की आयु वाले सबसे अधिक युवा मतदाता सूरत में

फर्स्ट टाइम वोटरों में दिखा लोकतंत्र के उत्सव का उत्साह
फर्स्ट टाइम वोटरों में दिखा लोकतंत्र के उत्सव का उत्साह
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूर्ण हुआ। इसमें 18 से 21 वर्ष की आयु वाले सबसे अधिक एक लाख दो हजार पांच सौ छह युवा मतदाता सूरत में हैं, लेकिन 18 व 19 वर्ष के फर्स्ट टाइम वोटर मतदाता पहचान पत्र नहीं मिलने के कारण कुछ युवा मतदान नहीं कर सके। सोसायटी में टेबलों पर खाक छानने के बाद कई युवाओं को निराशा हाथ लगी और बिना मतदान के घर लौट गए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.