scriptFive more festival special trains, only one to Surat | त्योहार विशेष पांच और ट्रेनें, सूरत को सिर्फ एक | Patrika News

त्योहार विशेष पांच और ट्रेनें, सूरत को सिर्फ एक

locationसूरतPublished: Nov 08, 2023 09:29:46 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीजन के दौरान मांग को पूरा करने के लिए पांच और होली-डे स्पेशल चलाने का निर्णय किया है। इसमें से सिर्फ एक ट्रेन सूरत होकर ताप्ती लाइन से चलाई गई है। जबकि सूरत व उधना स्टेशन पर सबसे अधिक उत्तर भारत जाने वाले यात्री होते हैं, लेकिन वे कन्फर्म टिकट नहीं मिलने के चलते स्लीपर कोच में रसीद बनाकर सफर करने को मजबूर हैं।

त्योहार विशेष पांच और ट्रेनें, सूरत को सिर्फ एक
त्योहार विशेष पांच और ट्रेनें, सूरत को सिर्फ एक
पश्चिम रेलवे की ओर से बताया गया है कि पांच फेस्टिवल स्पेशल साबरमती-दानापुर, वडोदरा-हरिद्वार, वडोदरा-गोरखपुर, डॉ. अंबेडकर नगर-पटना और अहमदाबाद-समस्तीपुर के बीच चलाई जाएगी। रेलवे का दावा है कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से विशेषकर इस त्योहारी सीजन के दौरान लगभग 6 लाख यात्रियों को लाभ मिलेगा। वहीं, सूरत और उधना स्टेशन पर दीपावली और छठ पूजा में गांव जाने वालों की भीड़ रेलवे को नहीं दिखाई दे रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.