लाइट हाउस से जम्पोर तक 1500 स्क्वायर मीटर जमीन पर था अवैध कब्जा
सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने वर्ष 2017-18 में सर्वे किया था। इसमें 1500 स्क्वायर मीटर की जमीन पर अवैध कब्जा था। दिसम्बर 2018 में 133 अतिक्रमण पाए गए। इसके पश्चात मोटी दमण लाइटहाउस के पास 13 दिसम्बर को 30 अवैध निर्माण तोड़े गए। इसके पश्चात स्वीपर क्वार्टर के निकट 101 अवैध निर्माण को नोटिस दिए गए। इस मामले में वह परिवार मुंबई कोर्ट में गए, जहां से डिप्टी कलक्टर के सामने जनसुनवाई रखी गई। लोकसभा चुनाव के कारण यह मामला धीरे चला और 30 मई से 5 जुलाई तक सुनवाई पूरी की जा चुकी थी। अगस्त में 97 अवैध घरों को तोडऩे के लिए आदेश जारी किया गया था। इसमें से वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना में 8 परिवारों को मकान आवंटन किया था और 4 परिवारों ने गृह प्रवेश भी किया था।
लो जी कर लो अवैध निर्माण @rpbreakingnews @prafulkpatel @silvasa @BJP4DnNH @INCDadraAndNH @DadraAndNHPMC @tourism_sil @PMMVYDADRANAGA1 @CollectorDaman @admistrationdnh https://t.co/kcbMZMYjb3
— Sunil Mishra (@sunilmishraanu) November 15, 2019
नाराजगी @INCIndia @narendramodi @prafulkpatel https://t.co/0GXMUj8vjf — Sunil Mishra (@sunilmishraanu) November 4, 2019