सूरत

जैसलमेर और उदयपुर के लिए फ्लाइट ३० से

सूरत से अन्य शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी में लगातार इजाफा

सूरतNov 10, 2018 / 08:11 pm

Pradeep Mishra

जैसलमेर और उदयपुर के लिए फ्लाइट ३० से

सूरत.
सूरत से विभिन्न शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी में लगातार इजाफा हो रहा है। स्पाइस जेट 30 नवंबर से जैसलमेर और उदयपुर के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। सूरत और कोलकाता के बीच एयर इंडिगो की विमान सेवा 1 सितंबर से शुरू हुई थी। इंडिगो वाराणसी और लखनऊ के लिए भी विमान सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है
सूरत एयरपोर्ट एक्शन कमेटी के संजय ईजावा ने बताया कि सूरत में बसे राजस्थानी काफी समय से उदयपुर और जैसलमेर के लिए फ्लाइट की मांग कर रहे थे। इसी के मद्देनजर स्पाइस जेट ने जैसलमेर और उदयपुर के लिए फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। सूरत के कपड़ा व्यापारियों में कई जैसलमेर, उदयपुर मूल के हैं। यह फ्लाइट शुरू होने से उनके समय की बचत होगी। फिलहाल सूरत एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलूरु, चेन्नई आदि शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी है। एयर इंडिगो 16 अगस्त से सूरत एयरपोर्ट से सात शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद, गोवा, कोलकाता और जयपुर के लिए विमान सेवा शुरू कर चुकी है। इन शहरों के लिए विमान सेवाएं शुरू करने से दुबई और दोहा के साथ अन्य 23 शहरों के लिए भी कनेक्टिविटी मिली है। इंडिगो की सूरत-जयपुर उड़ान से लोगों को वैकल्पिक फ्लाइट की सुविधा मिली है। यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार चल रही है। इससे पहले स्पाइस जेट सूरत-जयपुर के बीच रेग्युलर फ्लाइट सेवा दे रहा था। सूरत और कोलकाता के बीच एयर इंडिगो की विमान सेवा 1 सितंबर से शुरू हुई थी। इंडिगो वाराणसी और लखनऊ के लिए भी विमान सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है। इंडिगो की उड़ानों से पहले तक सूरत एयरपोर्ट से एयर इंडिया और स्पाइस जेट की ओर से अलग-अलग शहरों के लिए विमान सेवाएं संचालित की जा रही थीं। दो ही कंपनियां होने के कारण पैसेंजर को कई बार अधिक किराया देना पड़ता था।

Home / Surat / जैसलमेर और उदयपुर के लिए फ्लाइट ३० से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.