CHEATING : छह सालों से दो टेम्पो पर लगा रखी थी एक ही नम्बर प्लेट !
- पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार
Sachin gidc Police arrested and registered a case in sruat

सूरत. आरटीओ का टैक्स बचाने के लिए एक ही रजिस्टेशन नम्बर की प्लेट लगा कर दो अलग -अलग टेम्पो चलाने वाले एक युवक को सचिन जीआइडीसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, सचिन तलंगपुर रोड सरदारनगर सोसायटी निवासी रामपाल गुप्ता (48) पिछले कुछ समय से अपने दो टेम्पो पर एक ही नम्बर प्लेट का उपयोग कर माल ढुलाई करता था। ताकी उसे दो अलग-अलग रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ को दोगुना टैक्स नहीं भरना पड़े।
उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के निवासी रामपाल के बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि उसके पास दो टेम्पो है। जिनमें से एक का रजिस्ट्रेशन नम्बर जीजे 5 वॉयवॉय 1913 है, जबकि दूसरे का नम्बर जीजे 19 वी 1913 हैं।
लेकिन वह पिछले छह सालों से दोनों टेम्पो पर एक ही नम्बर प्लेट जीजे 5 वॉयवॉय 1913 लगा रखी थी। वह उसी के टैक्स की भरवाई कर रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ सरकार के साथ जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज