सूरत

….दाम घटाने को मजबूर हुए यार्न व्यापारी

यार्न के दाम दो रुपए घटे

सूरतJun 02, 2019 / 08:38 pm

Pradeep Mishra

….दाम घटाने को मजबूर हुए यार्न व्यापारी

सूरत
यार्न बाजार में पिछले सप्ताह खरीद सामान्य रही। वीवर्स ज्यादा यार्न खरीदने से कतरा रहे हैं। परिस्थिति को समझते हुए यार्न व्यवसायियों ने दाम दो रुपए तक घटाकर सौदे किए। यार्न बाजार के सूत्रों का कहना है कि एक महीने से यार्न बाजार में व्यापार कमजोर है। कम डिमांड और श्रमिकों की कमी के कारण वीवर्स ज्यादा यार्न की खरीद नहीं कर रहे हैं। इस कारण यार्न बाजार लगातार घट रहा है। एयरटैक्स की कुछ क्वॉलिटी में कीमत दो साल की सबसे कम के स्तर पर आ गई है। यार्न व्यवसायी रूपेश झवेरी और बकुलेश पंड्या के अनुसार यार्न उत्पादक कंपनियों ने बीते सप्ताह दाम यथावत रखे, लेकिन बाजार में नीरसता का माहौल देखते हुए यार्न व्यवसायियों ने दो रुपए दाम तोड़कर सौदे किए। 10 जून के बाद व्यापार अच्छा रहने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बाजार में आर्थिक तरलता के संकट के कारण यार्न व्यवसायियों ने पेमेंट के नियम कड़े किए थे। इस कारण वीवर्स और व्यापारियों को भी पेमेंट का नया नियम बनाना पड़ा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.