bell-icon-header
सूरत

CORONA EFFECT विदेशी युवक ने बढ़ाई दहशत

लॉक डाउन से निर्माण क्षेत्र से जुड़े मजदूर फंसे, पैदल जाने को मजबूर

सूरतMar 24, 2020 / 10:18 pm

विनीत शर्मा

मजदूर बाहर जाते हुए

बारडोली. नेशनल हाइवे नंबर 48 पर मजदूरों के साथ एक विदेशी युवक भी पैदल जाते हुए दिखाई दिया। उसने कड़ोदरा क्षेत्र के लोगों से मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन विदेशी होने के कारण कोई भी व्यक्ति उसके पास जाने के लिए तैयार नहीं था। विदेशी युवक को देखते ही लोगों में दहशत फैल गई।
उधर, राज्य में मंगलवार से लॉक डाउन की घोषणा के बाद सड़कों पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। पैसेंजर वाहनो पर पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में राज्य के अलग-अलग क्षेत्र और दूसरे प्रदेशों से आए मजदूरों की मुश्किल बढ़ गई है। खास कर दाहोद गोधरा क्षेत्र के मजदूरों को अपने घर जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल रहा। ऐसे में वे पैदल जाने को मजबूर हैं। दक्षिण गुजरात और महाराष्ट्र के मुंबई से मजदूरी के लिए आने वाले लोगों की हालत काफी खराब हो गई है। अपने घर जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिलने से कई परिवार नेशनल हाइवे नंबर 48 पर पैदल जाते नजर आए।

Hindi News / Surat / CORONA EFFECT विदेशी युवक ने बढ़ाई दहशत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.