-हमारा उद्देश्य मातृ संस्था के लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव हो
सोमवार देर शाम न्यू टेक्सटाइल मार्केट को-ऑपरेटिव सर्विस सोसायटी की ओर से राजस्थान पत्रिका को भेजे गए पत्र में सोसायटी के सहसचिव हरेश लखानी ने बताया कि सोसायटी की ओर से फोस्टा में 17 जून को एक दूसरा पत्र मार्केट के कर्मचारी के हाथों भिजवाया गया था और वहां उसकी रिसिविंग देने से साफ-साफ मना कर दिया गया। इसलिए इस पत्र का जवाब समाचार पत्रों द्वारा मांगा गया था। न्यू टेक्सटाइल मार्केट को-ऑपरेटिव सर्विस सोसायटी का उद्देश्य सूरत कपड़ा मंडी के हजारों कपड़ा व्यापारियों के मातृ संगठन फोस्टा के लोकतांत्रिक पद्धति से नई कार्यकारिणी के चुनाव करवाया जाना है। पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि फोस्टा चुनाव के मामले में जिम्मेदार लोग लोगों को भ्रमित करके चुनाव को इसी तरह से टालते रहे हैं, जैसे कई सालों से टालते रहे हैं। सोसायटी का सीधा सा सवाल है सौ बात की एक बात, चुनाव कब करवाएंगे, यह स्पष्ट करें।