scriptसूरत में चार दिन बाद एक कोरोना मरीज की मौत, नए 92 भर्ती, 131 स्वस्थ हुए | Four days later a corona patient died in Surat, 92 new recruits, 131 r | Patrika News

सूरत में चार दिन बाद एक कोरोना मरीज की मौत, नए 92 भर्ती, 131 स्वस्थ हुए

locationसूरतPublished: Jan 20, 2021 09:56:43 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– शहर और ग्रामीण में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 51,595 हुई, 49,842 स्वस्थ

सूरत में चार दिन बाद एक कोरोना मरीज की मौत, नए 92 भर्ती, 131 स्वस्थ हुए

सूरत में चार दिन बाद एक कोरोना मरीज की मौत, नए 92 भर्ती, 131 स्वस्थ हुए

सूरत.

शहर और ग्रामीण में मंगलवार को नए 92 कोरोना पॉजिटिव मिले और शहर में एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा शहर में नए 84 और जिले में 8 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, कुल 131 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब सूरत जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 51,595 हो गई हैं। इसमें 1136 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं।
शहर और ग्रामीण में कोरोना के नए मरीजों की संख्या सौ से कम हो गई है। मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 849 हैं। इसके अलावा सोमवार को नए 84 पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें मंगलवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 19, रांदेर जोन में 16, कतारगाम, वराछा-ए जोन में 12-12, सेंट्रल जोन में 11, वराछा-बी जोन में 9, उधना जोन में 4, लिम्बायत जोन में एक कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 38,727 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 37,470 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। मंगलवार को सूरत शहर में 90 और ग्रामीण क्षेत्र में 41 पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी मिली हैं। जिले में अब तक 12,868 कोरोना मरीज मिले है जिसमें 12,372 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
5 बिजनसमैन और 2 छात्र पॉजिटिव

टैक्सटाइल, ट्रांसपोर्ट, कलर केमिकल सेक्टर समेत 5 बिजनसमैन, 2 छात्र, फार्मासिस्ट, डायमंड ब्रोकर, युनाइटेड इंडिया में डेवलपमेंट ऑफिसर, अडाजन में स्टेशनरी शॉप संचालक, बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर, टैक्सटाइल वर्कर, फार्मा के सीनियर मैनेजर, मनपा सिक्यूरिटी गार्ड और एक आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो