scriptअप्रेल में लम्बी दूरी की चार और छोटी दूरी की पांच मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी | Four long-distance and five short-distance MEMU special trains will ru | Patrika News

अप्रेल में लम्बी दूरी की चार और छोटी दूरी की पांच मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी

locationसूरतPublished: Mar 30, 2021 11:12:46 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– सूरत से विरार और भरुच के बीच रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत

अप्रेल में लम्बी दूरी की चार और छोटी दूरी की पांच मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी

अप्रेल में लम्बी दूरी की चार और छोटी दूरी की पांच मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने होली के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए अप्रेल में लम्बी दूरी की चार विशेष आरक्षित ट्रेन और छोटी दूरी की पांच स्पेशल अनारक्षित मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। रोजाना सूरत से विरार और भरुच के बीच सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
पश्चिम रेलवे ने बताया कि 09059 सूरत-मुजफ्फरपुर स्पेशल सूरत से 16 अप्रेल से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 7.35 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 4.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 09060 मुजफ्फरपुर-सूरत स्पेशल मुजफ्फरपुर से 18 अप्रेल से प्रत्येक रविवार को रात 8.10 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन शाम 5 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन वाया वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन के रास्ते चलाई जाएगी। 09493 गांधीधाम-पुरी सुपरफास्ट स्पेशल गांधीधाम से 16 अप्रेल से प्रत्येक शुक्रवार को रात 11.05 बजे रवाना होकर सूरत सुबह 7.56 बजे और अगले दिन दोपहर 2.25 बजे पुरी पहुंचेगी।
वापसी में 09494 पुरी-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल पुरी से 19 अप्रेल से प्रत्येक सोमवार को रात 8 बजे रवाना होकर सूरत दूसरे दिन रात 2.30 बजे और गांधीधाम सुबह 11.25 बजे पहुंचेगी। 09237 राजकोट-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल राजकोट से 11 अप्रेल से प्रत्येक रविवार को दोपहर 1.45 बजे रवाना होकर सूरत रात 10.37 बजे और अगले दिन शाम 5.15 बजे रिवा पहुंचेगी। वापसी में 09238 रिवा-राजकोट सुपरफास्ट स्पेशल रीवा से 12 अप्रेल से प्रत्येक सोमवार को रात 8.55 बजे रवाना होकर सूरत अगले दिन 1.50 बजे और राजकोट रात 10.40 बजे पहुंचेगी। 09260 भावनगर-कोचुवेली स्पेशल भावनगर से 13 अप्रेल से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 10.5 बजे रवाना होकर सूरत शाम 7.34 बजे और दूसरे दिन सुबह 4 बजे कोचुवेली पहुंचेगी। वापसी में 09259 कोचुवेली-भावनगर स्पेशल कोचुवेली से 15 अप्रेल से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 3.45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सूरत रात 2.45 बजे और भावनगर दोपहर 12.25 बजे पहुंचेगी।
पांच अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेनें

09080 सूरत-विरार अनारक्षित मेमू स्पेशल 6 अप्रेल से सूरत से प्रतिदिन शाम 6.35 बजे रवाना होकर रात 11.35 बजे पहुंचेगी। 09101 विरार-भरुच अनारक्षित मेमू स्पेशल 7 अप्रेल से विरार से प्रतिदिन सुबह 4.35 बजे रवाना होकर सूरत 9.45 बजे और भरुच 11.20 बजे पहुंचेगी। 09158 भरुच-सूरत अनारक्षित मेमू स्पेशल 7 अप्रेल से भरुच से प्रतिदिन दोपहर 12.20 बजे रवाना होकर सूरत दोपहर 1.55 बजे पहुंचेगी। 09102 सूरत-विरार अनारक्षित मेमू स्पेशल 7 अप्रेल से सूरत से प्रतिदिन शाम 4.25 बजे रवाना होकर विरार रात 9.10 बजे पहुंचेगी। 09085 बोरीवली-वलसाड अनारक्षित मेमू स्पेशल बोरीवली से प्रतिदिन सुबह 7.20 बजे रवाना होकर वलसाड 11.10 बजे पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो