script

कोरोना से चार लोगों की मौत

locationसूरतPublished: Jul 28, 2020 12:00:52 am

Submitted by:

Sunil Mishra

19 नए मरीज मिले, 18 हुए ठीकवलसाड जिले में अब तक ५५ लोगों की मौत
19 new patients found, 18 recovered55 people have died in Valsad district so far

मास्क के नाम पर जबरन हो रही वसूली

corona

वापी. वलसाड जिले में कोरोना के कारण अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को भी कोरोना का उपचार करवा रहे चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जबकि 18 लोगों को अस्पताल से छुट्टी प्रदान की गई।
बताया गया है कि पारडी में ज्योतिधाम रो हाउस निवासी 48 वर्षीय पुरुष, वलसाड दांडीवाडी निवासी 45 वर्षीय पुरुष, वलसाड के दिवेद निवासी 59 वर्षीय पुरुष और वापी के गुंजन निवासी 74 वर्षीय पुरुष की सोमवार को कोरोना के कारण मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वापी में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। कोरोनाग्रस्त होने के बाद वापी निवासी 30 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि वलसाड में 10, पारडी निवासी आठ और उमरगाम के दो तथा धरमपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हुई है। वापी तहसील में 269 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 61 उपचाराधीन हैं और 178 ठीक हो चुके हैं। वलसाड तहसील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 157 तक पहुंच गई है जिसमें से 89 ठीक हो चुके हैं और 58 लोगों का इलाज चल रहा है। पारडी तहसील में 71 कोरोना मरीजों में से 36 ठीक हो चुके हैं और 24 का उपचार चल रहा है। जिले में 687 लोग क्वारंटाइन में हैं।
https://www.patrika.com/surat-news/five-new-cases-of-corona-in-valsad-district-6214282/

https://twitter.com/yogitabhayana/status/1287776408928792576?ref_src=twsrc%5Etfw
दमण में 17 नए केस
दमण. संघ प्रदेश दमण में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है और अभी तक कोरोना के 482 मामले सामने आ चुके हैं। सोमवार को कोरोना के 17 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ 16 लोगों के रिकवर होने के बाद मरवड़ अस्पताल से छुट्टी दी गई।
जिला प्रशासन के अनुसार दमण में औद्योगिक इकाई से शुरू हुआ कोरोना संक्रमण अब कम्युनिटी स्तर तक पहुंच चुका है। दमण के शहरी एवं ग्रामीण विस्तार में 108 से अधिक कंटेनमेंट जोन बन चुके है। दमण में कुल 482 केस बने है, जिसमें से 153 एक्टिव केस है और 327 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके है। दमण में प्रति दो किलोमीटर की दूरी पर एक कंटेनमेंट जोन बना हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो