scriptसूरत-हटिया और उधना-छपरा समेत चार ग्रीष्मावकाश स्पेशल ट्रेन | Four summer special trains including Surat-Hatia and Udhna-Chapra | Patrika News

सूरत-हटिया और उधना-छपरा समेत चार ग्रीष्मावकाश स्पेशल ट्रेन

locationसूरतPublished: Apr 10, 2021 10:09:01 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– बुकिंग 10, 12 और 14 अप्रेल से शुरू

सूरत-हटिया और उधना-छपरा समेत चार ग्रीष्मावकाश स्पेशल ट्रेन

सूरत-हटिया और उधना-छपरा समेत चार ग्रीष्मावकाश स्पेशल ट्रेन

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में गांव जाने वाले लोगों के लिए सूरत, उधना और बान्द्रा टर्मिनस से चार अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। इन विशेष ट्रेनों में 10, 12, 14 अप्रेल से बुकिंग शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-बरौनी, बांद्रा टर्मिनस-सुबेदारगंज, सूरत-हटिया तथा उधना-छपरा स्टेशनों के बीच चार और अतिरिक्त साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। 09081 सूरत-हटिया स्पेशल 15 अप्रेल से 27 मई तक सूरत से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 2.20 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को शाम 5.30 बजे हटिया पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09082 हटिया-सूरत स्पेशल 17 अप्रेल से 29 मई तक प्रत्येक शनिवार को रात 12.20 बजे हटिया से रवाना होगी और रविवार को सुबह 4.00 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन नंदुरबार, भुसावल, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा और राउरकेला स्टेशनों पर रुकेगी।
दूसरी ट्रेन 09087 उधना-छपरा स्पेशल 16 अप्रेल से 30 अप्रेल तक उधना से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 8.35 बजे रवाना होगी और शनिवार को दोपहर 1.20 बजे छपरा पहुंचेगी। 09088 छपरा-उधना स्पेशल 18 अप्रेल से 2 मई तक प्रत्येक रविवार को रात 12.15 बजे छपरा से रवाना होगी और सोमवार को सुबह 7.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन नंदुरबार, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छेवकी, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी।
तीसरी ट्रेन 09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल 16 अप्रेल से 28 मई तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को 3.45 बजे रवाना होगी और रविवार को दोपहर 1.20 बजे बरौनी पहुंचेगी। 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 19 अप्रेल से 31 मई तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से रात 12.30 बजे रवाना होगी और मंगलवार को शाम 5.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ सिटी, फैजाबाद, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और पटना स्टेशनों पर ठहरेगी।

चौथी ट्रेन 09095 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज एसी सुपरफास्ट स्पेशल 12 अप्रेल से 31 मई तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को रात 9.45 बजे रवाना होगी और बुधवार को सुबह 3.00 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। 09096 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 14 अप्रेल से 2 जून तक प्रत्येक बुधवार को सूबेदारगंज से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी और गुरुवार को सुबह 11.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, इटावा और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 09095 की बुकिंग 10 अप्रेल, 09005, 09081 की बुकिंग 12 अप्रेल तथा 09087 की बुकिंग 14 अप्रेल से शुरू होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो