scriptमिलेनियम मार्केट के व्यापारी से पांच जनों ने की ४५ लाख की धोखाधड़ी | Fraud of 45 lakh with Millenium Market Trader | Patrika News

मिलेनियम मार्केट के व्यापारी से पांच जनों ने की ४५ लाख की धोखाधड़ी

locationसूरतPublished: Jun 22, 2019 12:09:14 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

-सलाबतपुरा थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज

file

मिलेनियम मार्केट के व्यापारी से पांच जनों ने की ४५ लाख की धोखाधड़ी

सूरत. रिंग रोड के मिलेनियम मार्केट के एक व्यापारी के साथ पांच जनों ने ४५ लाख रुपए की धोखाधड़ी की। सलाबतपुरा पुलिस ने दो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक डिंडोली अंबिका टाउनशिप निवासी नंदकिशोर वैष्णव के साथ वीरेन्द्र गोदर और भोमाराम बेनिवाल ने धोखाधड़ी की। मिलेनियम मार्केट में कपड़े का कारोबार करने वाले नंदकिशोर को भरोसे में लेकर दोनों ने नवम्बर २०१७ से फरवरी २०१८ के दौरान १७.७५ लाख रुपए का ग्रे कपड़ा उधार लिया, लेकिन उसका भुगतान नहीं कर धोखा किया। इसी तरह अक्टूबर २०१७ में तेजस पटेल, दशरथ पटेल और अतुल पटेल ने जॉब वर्क के लिए २८ लाख ६ हजार रुपए का माल लिया, लेकिन जॉब वर्क कर माल नहीं लौटाया और न ही उसका भुगतान किया। इस बारे में बात करने पर उन्होंने अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। नंदकिशोर ने गुरुवार को सलाबतपुरा थाने में पांचों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज करवाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो