scriptपूर्वेश के घर से सरकारी संस्थाओं के फर्जी रबर स्टाम्प बरामद | Fraud rubber stamp recovered from government offices | Patrika News

पूर्वेश के घर से सरकारी संस्थाओं के फर्जी रबर स्टाम्प बरामद

locationसूरतPublished: May 28, 2018 10:54:33 pm

जिले में स्थित विजया बैंक से फर्जी दस्तावेज पर दस लाख रुपए का कृषि लोन लेकर धोखाधड़ी करने के मास्टर माइंड पूर्वेश पटेल के घर से…

Fraud rubber stamp recovered from government offices

Fraud rubber stamp recovered from government offices

नवसारी।जिले में स्थित विजया बैंक से फर्जी दस्तावेज पर दस लाख रुपए का कृषि लोन लेकर धोखाधड़ी करने के मास्टर माइंड पूर्वेश पटेल के घर से विभिन्न सरकारी संस्थाओं के 27 फर्जी रबर स्टाम्प बरामद हुए हैं।

वर्ष 2015 में रुमला गांव के दो किसानों के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दस लाख लोन लेने का मामला खुलने के बाद पुलिस में शिकायत की गई थी। इसके बाद एलसीबी ने एक दिन पहले भरत पटेल, योगेश देसाई और मामले के मुख्य सूत्रधार पूर्वेश प्रफुल्ल पटेल को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पूछताछ में सामने आया कि पूर्वेश ने ही सभी दस्तावेज तैयार किए थे। इसके बाद उसके घर पर छापेमारी की गई। जहां से कई ग्राम पंचायतों, नगर पालिका, तहसीलदार कार्यालय, स्कूल, ईआरओ, वकील और नोटरी के कुल 27 रबर स्टाम्प मिले। इसके अलावा रबर स्टाम्प बनाने की मशीन, कलर प्रिन्टर समेत कई वस्तुएं बरामद हुई हैं।

मृतक का नाम पुलिस ने निकाला

जांच के दौरान पूर्वेश ने पुलिस को बताया कि दस्तावेज और जमीन के 7/12 की नकल जलालपोर तहसील के परथाण निवासी कमलेश महाराज ने दिए और उसने सात लाख रुपए भी लिए थे। वहीं, पुलिस जांच में सामने आया कि कमलेश की छह महीने पहले मौत हो चुकी है और पूर्वेश ने उसे फंसाया है। इसके बाद पुलिस ने मामले से कमलेश महाराज का नाम हटा दिया है।

इन सरकारी संस्थाओं के बनाए रबर स्टाम्प

रुमला ग्राम पंचायत, चोवीसी ग्राम पंचायत, कबीलपोर ग्राम पंचायत, भूला फलिया ग्राम पंचायत, जमालपोर ग्राम पंचायत, सरपंच चोवीसी ग्राम पंचायत, पटवारी चोवीसी ग्राम पंचायत, पटवारी भूला फलिया ग्राम पंचायत, पटवारी जमालपोर ग्राम पंचायत, सरपंच जमालपोर ग्राम पंचायत, वलसाड नगर सेवा सदन, नवसारी नगर पालिका, सब रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु नवसारी नगर पालिका, तहसीलदार चीखली, ई-धरा केन्द्र डिप्टी तहसीलदार चीखली, ईआरओ 166 अंधेरी वेस्ट मुंबई (अंग्रेजी में), ईआरओ 174 गणदेवी, ईआरओ 173 जलालपोर, ईआरओ 175 नवसारी, ईआरओ 178 वलसाड, शेठ आईएम बनातवाला हाईस्कूल (अंग्रेजी में), हैड मास्टर शेठ आईएम बनातवाला हाईस्कूल, पुरवणी बुक 1 भाग वोल्यूम से, बी फोर मी केटी वाजा एडवोकेट व नोटरी, नोटरी कांतिलाल वाजा राउण्ड स्टाम्प, सीरियल नंबर व तारीख (अंग्रेजी में), सिर्फ नोटरी लिखे स्टाम्प बरामद हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो