scriptGANDHI DARSHAN; इस तरह किए अनुभव साझा | GANDHI DARSHAN gujarat vidyapith, students, gujarat, mahatma gandhi | Patrika News

GANDHI DARSHAN; इस तरह किए अनुभव साझा

locationसूरतPublished: Sep 23, 2019 09:36:00 pm

GANDHI DARSHAN; पांच दिवसीय ग्राम जीवन दर्शन पदयात्रा पर निकला था दल

GANDHI DARSHAN; इस तरह किए अनुभव साझा

patrika

वांसदा. गांधी जीवन दर्शन समझने के लिए शुरू की पदयात्रा के तहत गुजरात विद्यापीठ के छात्र वांसदा आए। उन्होंने समापन कार्यक्रम के तहत अपने अनुभव भी साझा किए।

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के अंतर्गत विविध संस्थाओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद के विद्यार्थियों और कार्यकर्ताओं का दल 17 सितंबर से 21 सितंबर तक पांच दिवसीय ग्राम जीवन दर्शन पदयात्रा पर निकला था। इस दल ने वांसदा तहसील के नौ गांवों में ग्राम जीवन पदयात्रा की, जिसका समापन वडबारी गांव में किया गया। इस मौके पर दल के सदस्यों ने लोगों के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस विद्यापीठ की स्थापना महात्मा गांधी ने की थी।
https://twitter.com/Ram_Guha/status/792943220481138688?ref_src=twsrc%5Etfw
यात्रा में शामिल दल के सदस्यों ने वांसिया तालाब, जूज, नवानगर, खड़किया, वडबारी-वांसदा, मनपुर, बोरियाछ, लाछकड़ी और गंगपुर गांव की यात्रा के दौरान ग्रामीण जीवन, संस्कृति शैक्षणिक अभ्यास गृह तथा सदाफल दंडकवन का अध्ययन किया। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को अपने अनुभव बताए। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. मनोज परमार, बिनलबेन पटेल, गायत्रीबेन जसाणी तथा अन्य विद्यार्थी समेत कई लोग उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो