सूरतPublished: Nov 09, 2023 03:51:08 pm
Khushi Sharma
Gandhi smriti bhawan: सूरत की कलाप्रेमी जनता ने गांधी स्मृति भवन के पुनर्निर्माण (Reconstruction) की जो मांग की थी वह अब पूरी होने जा रही है। सूरत के नानपुरा इलाके में ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर बने गांधी स्मृति भवन का बुधवार को महापौर दक्षेश मवाणी ने भूमिपूजन किया।
Gandhi smriti bhawan: सूरत महानगर पालिका(Surat Municipal Corporation) की ओर से सेंट्रल जोन क्षेत्र में नानपुरा के टीमलियावाड़ में 55.07 करोड़ की लागत से साकार होने वाले गांधी स्मृति भवन का बुधवार को महापौर दक्षेश मवाणी ने भूमिपूजन किया। सूरत और राज्य भर में थिएटर से जुड़े लोगों के साथ-साथ नाटक देखने के शौकीन दर्शकों के लिए गांधी स्मृति भवन का महत्व कुछ अलग है। यह ऐतिहासिक गांधी स्मृति भवन वह जगह है जहां दिग्गज कलाकारों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। गांधी स्मृति भवन 43 साल तक गुलजार रहा। लेकिन जर्जर होने के कारण 2019 में समय के प्रवाह के साथ जीर्ण-शीर्ण नाटकशाला को गिरा दिया गया था।