अहमदाबाद अग्रवाल महिला समाज ने मनाई गणगौर
अहमदाबाद ञ्च पत्रिका. अहमदाबाद अग्रवाल महिला समाज की ओर से शहर के भाट गांव के समीप एक होटल में गणगौर उत्सव मनाया गया।
संस्था की अध्यक्षा ऊषा गुप्ता ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना की वजह से कोई भी सामूहिक कार्यक्रम नहीं किया जा सका था, लेकिन अब संक्रमण काबू में है इस लिए सर्वप्रथम गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थानी परिधान में सज धज कर आईं महिलाओं ने सर्वप्रथम ईसर- गणगौर की पूजा अर्चना की। इसके पश्चात राजस्थानी रीति रिवाज के अनुसार विभिन्न तरह के गीतों के माध्यम से ईसर- गणगौर को याद किया गया। कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर संरक्षिका रेखा गुप्ता, मीनू गर्ग, पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य सलाहकार मंजू जी. जिंदल, वरिष्ठ उपाध्यक्षा रीना गुप्ता, उपाध्यक्षा सीता तुलसियान, शशि एम. गुप्ता, सह मंत्री मधु आर. जिंदल, कोषाध्यक्ष स्नेहलता अग्रवाल, तरुण अग्रवाल सहित समाज की महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन संस्था की मंत्री नीलम अग्रवाल ने किया।