scriptनहर के आखिरी छोर पर नहीं पहुंचा पानी | not reached the end of the canal water | Patrika News

नहर के आखिरी छोर पर नहीं पहुंचा पानी

locationजयपुरPublished: Oct 31, 2015 03:40:00 pm

Submitted by:

Hem Sharma

 इन्दिरा गांधी नहर की कोलायत व खिदरत वितरिका में सिंचाई पानी की वरीयता
शुक्रवार को समाप्त हो गई लेकिन दोनों वितरिका में प्रशासन के लाख जतन के
बावजूद सिंचाई पानी अन्तिम छोर के काश्तकारों नहीं मिल पाया।  नहर के
पम्पिंग स्टेशन से शुक्रवार सांय तक सिंचाई पानी खिदरत वितरिका के 25 किमी व
कोलायत वितरिका में 40 किमी तक ही पहुंच पाया। विभाग के सहायक अभियंता
सुरेश कुमार बलाई ने बताया कि विभाग की टीम ने गुरुवार रात ंपुलिस के साथ
मिलकर वितरिका पर गश्त पर रही। कोलायत वितरिका के 10 किमी पर एक साइफन
लगाकर सिंचाई पानी की चोरी करते पकड़ा। टीम ने साइफन को जब्त कर बज्जु थाने
में जमा करवा दिया।


इन्दिरा गांधी नहर की कोलायत व खिदरत वितरिका में सिंचाई पानी की वरीयता शुक्रवार को समाप्त हो गई लेकिन दोनों वितरिका में प्रशासन के लाख जतन के बावजूद सिंचाई पानी अन्तिम छोर के काश्तकारों नहीं मिल पाया।

नहर के पम्पिंग स्टेशन से शुक्रवार सांय तक सिंचाई पानी खिदरत वितरिका के 25 किमी व कोलायत वितरिका में 40 किमी तक ही पहुंच पाया।

विभाग के सहायक अभियंता सुरेश कुमार बलाई ने बताया कि विभाग की टीम ने गुरुवार रात ंपुलिस के साथ मिलकर वितरिका पर गश्त पर रही।

कोलायत वितरिका के 10 किमी पर एक साइफन लगाकर सिंचाई पानी की चोरी करते पकड़ा। टीम ने साइफन को जब्त कर बज्जु थाने में जमा करवा दिया।

सहायक अभियंता बलाई ने बताया की रात भर अतिरिक्त पानी चलाकर शनिवार सुबह तक अन्तिम छोर तक पहुंचा दिया जाएगा। वहीं काश्तकारों ने विभाग के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग के उच्चाधिकारी जब वितरिका में सिंचाई पानी छोङने के बाद इस ओर ध्यान नहीं देते है।

जब पानी के टेल पर नहीं पहुंचने की सूचना देते हैं तब भाग दौड़ करते हैं। तब तक वरीयता समाप्त हो जाती हैं। अन्तिम टेल के काश्तकारों ने पानी छोडऩे से पहले नहर के मुख्य अभियंता से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत भी करवाया था लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

कोलायत व खिदरत वितरिका में शनिवार को अतिरिक्त सिंचाई पानी चलाने के लिएअधिशाषी अभियंता को कह दिया हैं। दोनों वितरिका में अतिरिक्त सिंचाई चलाने के बाद विभाग की टीम अंतिम छोर पर पेयजल व सिंचाई पानी पहुंचा देगी।
चौथमल, अधीक्षण अभियंता इगांनप बीकानेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो