scriptगौर ए गणगौर माता, खोल ए किंवाड़ी… | Gaur e Gangaur Mata, Khol e Kinwadi | Patrika News

गौर ए गणगौर माता, खोल ए किंवाड़ी…

locationसूरतPublished: Mar 12, 2020 08:58:34 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

शहर में प्रवासी राजस्थानी बहुल क्षेत्र में जगह-जगह होने लगी पूजा

गौर ए गणगौर माता, खोल ए किंवाड़ी...

गौर ए गणगौर माता, खोल ए किंवाड़ी…

सूरत. सतरंगे रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाने के साथ ही प्रवासी राजस्थानी बहुल इलाकों में गणगौर पूजा के गीत गूंजने लगे है। धूलेटी के मौके पर मंगलवार से शहर में प्रवासी राजस्थानी महिलाओं ने गणगौर पर्व मनाना शुरू कर दिया। गणगौर की पूजा का दौर सोलह दिवस तक चलेगा और सातवें दिन रविवार से इसमें बिंदोळे की शुरुआत हो जाएगी और चैत्र कृष्ण चतुर्थी गुरुवार से ईसर-गौर समेत अन्य प्रतिमाओं की साज-सजावट भी घर-घर में शुरू कर दी गई है।
ईसर-गौर के गीत गाकर अपने पति के शिव समान होने व उनके दीर्घायु होने की आकांक्षा शिव-पार्वती से व्यक्त कर युवतियों व महिलाओं ने गणगौर पर्व मनाना शुरू कर दिया है। पर्व में युवतियां और नवविवाहिताएं भी शामिल हो रही है। शहर के टीकम नगर, परवत पाटिया, गोडादरा, पूणागांव, उधना, भटार, अलथाण, घोडदौड़ रोड, सिटीलाइट, न्यू सिटीलाइट, वेसू समेत अन्य कई क्षेत्रों में स्थित सोसायटी-अपार्टमेंट में गौर ए गणगौर माता, खोल ए किंवाड़ी…जैसे गीतों का गूंजन मंगलवार से गणगौर पूजन के दौरान होने लगा है। गणगौर पूजा की शुरुआत धूलेटी मंगलवार से की गई और इसमें पहले युवतियों व महिलाओं ने होलिकादहन की राख से पिंडियां बनाकर उनकी स्थापना की। इस दौरान उन्होंने बाग में हरी दूब एकत्र करते हुए मैं आज सवेरे उठी…और पूजा के दौरान चमकण घाघरो चमकण कीर, बोल भई गवरा कितरा बीर…समेत चुनड़ी, मेहंदी, टीकी आदि के गीत गाए। यह क्रम अब लगातार चलेगा और शीतला सप्तमी रविवार से गणगौर पर्व बिंदोळे, गुडला सवारी समेत अन्य आयोजनों के साथ परवान चढ़ जाएगा।

टोकरी में सजने लगे ईसर-गौर


शहरभर में गणगौर पर्व की रोनक धीरे-धीरे जमने लगी है और शीतला सप्तमी रविवार से राजस्थान के लोकपर्व की धूमधाम सब जगह देखने को मिलने लगेगी। इससे पूर्व गणगौर पूजने वाली महिलाओं व युवतियों ने ईसर-गौर की प्रतिमाओं को सजाना-संवारना भी शुरू कर दिया है। इस मौके पर वे समूह में गीत गाते हुए ईसर-गौर को मनाने लगी है। गुरुवार को ऐसा ही आयोजन पार्ले पोइंट के ब्रजवासी एस्टेट समेत अन्य सोसायटी-अपार्टमेंट में देखने को मिला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो