script

स्कूल की शान बने गौतम, सौम्या व ईशा

locationसूरतPublished: Jul 14, 2020 09:26:23 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम

स्कूल की शान बने गौतम, सौम्या व ईशा

स्कूल की शान बने गौतम, सौम्या व ईशा

सूरत. अग्रवाल विद्या विहार स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। सत्र 2019-20 की बोर्ड परीक्षा में 45 विद्यार्थी विज्ञान संकाय, 164 विद्यार्थी वाणिज्य संकाय में तथा 23 विद्यार्थी कला संकाय में सफल रहे हैं। विज्ञान संकाय में औसत 86.75, वाणिज्य संकाय में 92.07 तथा कला संकाय में 81.66 प्रतिशत परिणाम रहा है। वाणिज्य संकाय की गौतम प्रजापति ने 97.06 अंक, विज्ञान संकाय की ईशा श्रीवास्तव ने 96.06 अंक तथा कला संकाय की सौम्या सिन्हा ने 95.08 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान संकाय के 35.56 बच्चे, वाणिज्य संकाय के 21.95 बच्चे व कला संकाय के 26.09 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक प्राप्तांक परीक्षा परिणाम में हासिल किए हैं।

माहेश्वरी विद्यापीठ का परिणाम शत-प्रतिशत रहा

सूरत. शहर में डुमस रोड पर माहेश्वरी विद्यापीठ के सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहे हैं। विद्यापीठ में विज्ञान व वाणिज्य वर्ग से कुल 132 परीक्षार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी और इनमें सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान वर्ग से एक व वाणिज्य वर्ग से सात बच्चे शहर के टॉपटेन में शामिल है। अर्थशास्त्र एवं जीव विज्ञान विषय में एक-एक बच्चे ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विद्यापीठ का परीक्षा परिणाम 87.4 प्रतिशत रहा है।