Surat/ सामान्य सभा : मनपा में समितियों के अध्यक्षों की होगी नियुक्ति
सूरतPublished: Sep 21, 2023 08:41:08 pm
ढाई साल की दूसरी टर्म के लिए कइयों ने किया है लॉबिंग


File Image
सूरत. मनपा की ढाई साल की दूसरी टर्म के लिए विशेष 12 समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियां शुक्रवार को होगी। शाम चार बजे आयोजित सामान्य सभा में नामों की घोषणा करने के बाद सभी की सहमति से नियुक्तियां की जाएगी। हालांकि कुछ हॉट फेवरिट समिति का अध्यक्ष पद पाने के लिए कुछ पार्षदों की ओर से लॉबिंग भी करवाई होने की चर्चा है।