रेलवे सूत्रों के मुताबिक पश्चिम रेलवे ने एक से 12 जून के बीच 70 ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों को जोडऩे का निर्णय किया है। इसमें 22901 बान्द्रा-उदयपुर सुपरफास्ट में 2 जून से डी-4, डी-5, 12921/22 सूरत-मुम्बई फ्लाइंग रानी सुपरफास्ट में एक जून से डी-1, डी-2, 12933/34 मुम्बई-अहमदाबाद कर्णवती एक्सप्रेस में एक जून से डी-14, डीएल-1, 12961/62 मुम्बई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस में 6 जून से ड़ी-3, डीएल-1,22965 बान्द्रा-भगत की कोठी एक्सप्रेस में 3 जून से डी-3, डी-4, 22935/36 बान्द्रा-पालीताना में 7, 8 जून से, 22953/54 मुम्बई-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस में एक जून से पांच डिब्बे, 22927/28 बान्द्रा-पालीताना एक्सप्रेस में दो डिब्बे 4 जून से, 19016 पोरबंदर-मुम्बई एक्सप्रेस में एक जून से तीन डिब्बे, 20955/56 सूरत-महुआ सुपरफास्ट में दो डिब्बे, 19055 वलसाड-जोधपुर मेल एक्सप्रेस 7 जून से एक डिब्बा, 22951/52 बान्द्रा-गांधीधाम सुपरफास्ट में दो, तीन जून से एक डिब्बा, 20907/08 दादर-भुज सुपरफास्ट में एक जून से एक डिब्बा,
19033/34 वलसाड-अहमदाबाद गुजरात क्वीन मेल एक्सप्रेस में एक जून से 5 डिब्बे, 22929/30 दहानु रोड-वडोदरा सुपरफास्ट में एक जून से 5 डिब्बे, 22933 बान्द्रा-जयपुर सुपरफास्ट में 13 जून से एक डिब्बा, 22963/64 बान्द्रा-भावनगर सुपरफास्ट में 5, 6 जून से 3 डिब्बे, 22989/90 बान्द्रा-महुआ सुपरफास्ट में 10, 11 जून से एक डिब्बा, 22993 बान्द्रा-महुआ सुरफास्ट में 8, 9 जून से एक डिब्बा, 12995 बान्द्रा-अजमेर सुपरफास्ट में 10 जून से दो डिब्बे, 12979 बान्द्रा-जयपुर सुपरफास्ट में दो जून से दो डिब्बे, 14798 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में 6 जून से तीन डिब्बे, 14702 बान्द्रा-श्री गंगानगर मेल एक्सप्रेस में 12 जून से तीन डिब्बे, 22474 बान्द्रा-बीकानेर सुपरफास्ट में 7 जून से एक डिब्बा, 12490 दादर-बीकानेर सुपरफास्ट में एक जून से एक डिब्बा, 20484 बान्द्रा-भगत की कोठी सुपरफास्ट में 7 जून से तीन डिब्बे अनारक्षित जोड़े जाएंगे।