scriptऐसी जगह छुपा रखा था सोना, अधिकारी भी सोचने लगे कैसे निकाला जाए!!! | Gold was hidden in such a place, even the officials started thinking h | Patrika News

ऐसी जगह छुपा रखा था सोना, अधिकारी भी सोचने लगे कैसे निकाला जाए!!!

locationसूरतPublished: Feb 12, 2020 06:04:58 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

एयरपोर्ट पर आठ लाख रुपए की तस्करी के सोने के कैप्सूल के साथ युवक पकड़ाया

ऐसी जगह छुपा रखा था सोना, अधिकारी भी सोचने लगे कैसे निकाला जाए!!!

ऐसी जगह छुपा रखा था सोना, अधिकारी भी सोचने लगे कैसे निकाला जाए!!!

सूरत
सूरत एयरपोर्ट पर मंगलवार की रात को कस्टम अधिकारियों ने आठ लाख रुपए के तस्करी के सोने के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर अधिक पूछताछ शुरू की है।
कस्टम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शारजाह से सूरत आने वाली फ्लाइट में गत रात्रि शक के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने एक युवक को पकड़ कर जांच की। पहले जांच में कुछ नहीं मिला, लेकिन अधिकारियों ने अनुभव से युवक की बारिकी से जांच की। जांच में युवक ने अपने गुदामार्ग में सोने को पेस्ट फॉर्म में बनाकर दो कैप्सूल के तौर पर छुपा रखा था। इनका वजन 200 ग्राम और कीमत साढे आठ लाख रुपए हैं। अधिक जांच में युवक का नाम राजेश छाबरिया पता चला है। अधिकारियों ने इससे और जांच शुरू की है।
उल्लेखनीय है कि शुरू में अधिकारी भी ऐसी जगह सोना छिपाया होने की बात जानकर दुविधा में आ गए।
अब तक सूरत एयरपोर्ट पर इस तरह से सोने को पेस्ट फॉर्म में परिवर्तित कर छुपा कर लाए जाने की 10 से अधिक घटना हो चुकी है। सूरत एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय घोषित करने के बाद से अब तक सोने की तस्करी पकड़े जाने की 15 से अधिक घटनाएं हो चुकी है।
ऐसी जगह छुपा रखा था सोना, अधिकारी भी सोचने लगे कैसे निकाला जाए!!!
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो