SURAT NEWS : गोरल म्हारी रे... लाल चुनर में लागे प्यारी रे..
सूरतPublished: Mar 19, 2023 04:20:59 pm
-लोकपर्व गणगौर में शुरू हुआ बिंदोळे का दौर


SURAT VIDEO NEWS : गोरल म्हारी रे... लाल चुनर में लागे प्यारी रे..
सूरत.राजस्थान के लोकपर्व गणगौर की धूम शहर के विभिन्न प्रवासी बहुल इलाकों में देखने को मिल रही है। परवत पाटिया, गोडादरा, पुणागांव, टीकमनगर, उधना, भटार, घोडदौडऱोड, सिटीलाइट, न्यू सिटीलाइट, वेसू, अलथाण समेत कई इलाकों की सोसायटी-अपार्टमेंट में गणगौर के गीत व भजन सुनाई दे रहे हैं।