scriptमौत के सरकारी आंकड़े भी बढ़े…सूरत में कोरोना से 30 मौत | Government death toll also increased ... 30 deaths due to corona in Su | Patrika News

मौत के सरकारी आंकड़े भी बढ़े…सूरत में कोरोना से 30 मौत

locationसूरतPublished: Apr 20, 2021 10:41:41 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– नए 2363 पॉजिटिव, 853 स्वस्थ
– शहर और ग्रामीण में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 90,239 हुई, 74,543 स्वस्थ, 1488 की मौत

मौत के सरकारी आंकड़े भी बढ़े...सूरत में कोरोना से 30 मौत

मौत के सरकारी आंकड़े भी बढ़े…सूरत में कोरोना से 30 मौत

सूरत.

शहर में मरीजों की संख्या बढ़ते हुए 2363 हो गई है। प्रतिदिन मृत्युआंक तेजी से बढ़ रहा है। न्यू सिविल और स्मीमेर के कोविड अस्पताल से सोमवार को 107 मृतकों का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइंस के साथ किया गया है। वहीं, मनपा के सरकारी आंकड़ों में कोरोना वायरस से 28 मरीजों की मौत बताई गई है। वहीं, ग्रामीण में दो मरीजों की मौत हुई है। सूरत जिले में सोमवार को नए 2363 मरीज मिले हैं। इसमें शहर के नए 1879 और जिले के 484 हैं। वहीं, कुल 853 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 90,239 हो गई हैं। इसमें 1488 की मौत हो चुकी हैं। पिछले 36 घंटे में न्यू सिविल कोविड अस्पताल में 60 और स्मीमेर कोविड अस्पताल में 47 मरीजों की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइंस से किया गया है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1180 हैं। हाल में सूरत जिले के 6985 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल में 1920 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हैं। इसमें 1312 मरीज की हालत गंभीर बताई गई है। ऑक्सीजन पर 906, बाइपेप पर 371 और वेंटिलेटर पर 35 भर्ती हैं। वहीं 182 संदिग्ध मरीज गंभीर हालत में भर्ती है जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है।
स्कूल वैन को शव वाहिनी बना दिया

परिजनों को एम्बुलेंस और शव के इंतजार में घंटों बैठे रहना पड़ता है। इसी बीच सोमवार सुबह न्यू सिविल कोविड-19 हॉस्पिटल से एक डेडबॉडी को स्कूल वैन में अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हुए देखा गया। स्कूल वैन चालक ने कागज से वैन पर लिखावट को ढक दिया था। लेकिन लोगों की नजर उस पर पड़ी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। न्यू सिविल अस्पताल में डेडबॉडी मैनेजमेंट टीम यह व्यवस्था देख रही है। लेकिन ड्राइवर ने यह नहीं बताया कि उसे किसने स्कूल वैन में शव ले जाने की अनुमति दी। हालांकि शव ले जाने के लिए वाहन कम पड़ रहे हैं। अहमदाबाद सिविल अस्पताल से तीन शव वाहिनी सूरत भेजी गई है।
शहर में कोरोना मरीजों की स्थिति

जोन /पॉजिटिव

सेंट्रल -163

वराछा-ए -237

वराछा-बी -175

रांदेर -344

कतारगाम -261

लिम्बायत -182

उधना -177

अठवा -340
कुल -1879

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो