scriptयूनिफार्म से पहले राहत पैकेज दे सरकार | Government should give relief package before uniform | Patrika News

यूनिफार्म से पहले राहत पैकेज दे सरकार

locationसूरतPublished: Jul 15, 2020 04:44:12 pm

यूनिफार्म को लेकर रिक्शा चालको में रोष

यूनिफार्म से पहले राहत पैकेज दे सरकार

यूनिफार्म से पहले राहत पैकेज दे सरकार

भरुच. आसमानी एप्रन को लेकर भरुच जिला ऑटो रिक्शा एसोसिएशन ने विरोध किया है। रिक्शा चालकों की मांग है कि यूनिफार्म बनाने से पहले सरकार रिक्शा चालकों को राहत पैकेज दे। कोरोना महामारी के कारण शहर व जिले के रिक्शा चालकों की स्थिति पहले ही दयनीय हो गई है।
गुजरात सरकार ने ऑटो रिक्शा चालकों के लिए आसमानी रंग के एप्रन को यूनिफार्म के रूप में अनिवार्य कर दिया है। इसका विरोध तेज होता जा रहा है। यूनिफार्म से पहले रिक्शा चालकों ने राहत पैकेज जारी करने की मांग की है। भरुच जिला रिक्शा एसोसिएशन के प्रमुख सैय्यद अब्बास रोशन पेंटर ने कहा कि रिक्शा चालकों के लिए खाकी यूनिफार्म और मालिकों के लिए सफेद यूनिफार्म तो पहले से ही है। अब आसमानी एप्रन की क्या जरूरत है। कोरोना में सरकार ने रिक्शा चालकों की कोई सहायता नहीं की। पहले रिक्शा चालकों की सहायता की जाए फिर नियम बनाए जाए। रिक्शा चालक विक्रम भाई ने कहा कि कोरोना के कारण लोग रिक्शा में बैठते नहीं हैं। दिन में सौ रुपए का भी धंधा नहीं हो रहा। ऐसे में रिक्शा चालकों को यूनीफार्म नहीं सहायता की जरुरत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो