सूरत

Surat/ स्नातक – अनु स्नातक का बेरोजगार का रेशियो 66.85 फीसदी

विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर जुटाई गई जानकारी में हुआ खुलासा, डिग्री के लिए आवेदन करने वालों में से सिर्फ 1660 के पास है नौकरी, 427 परिवार के व्यवसाय में हैं जुड़े

सूरतFeb 04, 2021 / 12:23 am

Sandip Kumar N Pateel

file image

सूरत। वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर मंगाए गए आवेदनों में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। स्नातक और अनु स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों में से 66.85 फीसदी विद्यार्थी अब भी बेरोजगार है। सिर्फ 2087 ही किसी नौकरी या व्यवसाय से जुड़े हैं।
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्व विद्यालय की ओर से ई – दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाने वाला है। इसके लिए विद्यार्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन में स्नातक या अनु स्नातक के बाद विद्यार्थी क्या कर रहे हैं इसकी जानकारी भी मांगी गई है। डिग्री के लिए कुल 36798 आवेदन आए हैं। इन आवेदनों के विश्लेषण में पता चला कि 66.85 फीसदी विद्यार्थी बेरोजगार है। यानी 24599 विद्यार्थी के पास ना तो कोई रोजगार है और ना ही कोई व्यवसाय है। जबकि 1660 विद्यार्थियों ने जानकारी दी है कि वह किसी ना किसी नौकरी पर है और 427 जने अपने पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ गए हैं।वहीं 200 विद्यार्थीयों ने बताया कि वह सेल्फ एम्प्लॉई है। इसके अलावा 9912 विद्यार्थियों ने बताया है कि वे उच्च अभ्यास कर रहे हैं।

डिग्री के लिए आवेदन करने में छात्राओं की संख्या अधिक


दीक्षांत समारोह के लिए विद्यार्थियों की ओर से मिले आवेदनों में छात्राओं की संख्या अधिक हैं। कुल 36798 आवेदनों में 23639 आवेदन छात्राओं के हैं, जबकि 13159 आवेदन छात्र के हैं।

Home / Surat / Surat/ स्नातक – अनु स्नातक का बेरोजगार का रेशियो 66.85 फीसदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.