GSEB : 10वीं और 12वीं की मार्कशीट डिजी लॉकर में होंगी अपलोड
सूरतPublished: Feb 20, 2023 08:59:22 pm
सूरत. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) GSEB ने विद्यार्थियों को आदर्श नागरिक बनाने के लिए आचार संहिता तैयार करने का निर्णय किया है। साथ ही साल 2023 से लेकर पिछले 15 साल के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की अंकतालिकाओं को डिजी लॉकर Digi Locker पर अपलोड करने का प्रस्ताव पारित किया है।


GSEB : 10वीं और 12वीं की मार्कशीट डिजी लॉकर में होंगी अपलोड
गांधीनगर में शनिवार को गुजरात बोर्ड की बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बोर्ड सदस्य धीरेन व्यास ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की अंकतालिकाओं और प्रमाणपत्रों को सरकार मान्य Digi Locker डिजी लॉकर में अपलोड करने के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को आदर्श नागरिक बनाने के प्रस्तावों को प्रस्तुत किया था। बोर्ड ने दोनों प्रस्तावों को मान लिया है। होगा ऑनलाइन सत्यापन- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के विद्यार्थियों की अंकतालिकाओं और प्रमाणपत्रों को डिजी लॉकर में अपलोड किए जाते हैं।
- ऑनलाइन ही सत्यापन :
इससे विद्यार्थी कहीं प्रवेश या नौकरी के लिए आवेदन करे तो उनकी अंकतालिकाएं और प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन ही सत्यापन हो जाता है। हाल जीएसईबी में चार सालों की अंकतालिकाओं पर कार्य हो रहा है। इस प्रस्ताव के पास हो जाने से अब पिछले 15 सालों की अंकतालिकाएं डिजी लॉकर में अपलोड करने की कार्रवाई की जाएगी।