scriptGSEB EXAM : Preparation for board exams to be held in March begins | GSEB EXAM : मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू | Patrika News

GSEB EXAM : मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू

locationसूरतPublished: Oct 08, 2023 08:13:01 pm

सूरत. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की मार्च 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। सूरत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से सूरत के परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई है। इस सूची के अनुसार 333 भवनों में 10वीं और 77 केंद्रों में 12वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए व्यवस्था की गई है।

GSEB EXAM : मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू
GSEB EXAM : मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू

जीएसईबी की मार्च 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की स्कूलों में जमकर तैयारी चल रही है। दूसरी ओर गुजरात बोर्ड ने भी सूरत शहर के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा भवनों के सूची बना ली है। सूची जिला शिक्षा अधिकारी की वेबसाइट पर जारी की गई है।
- यहां होगी परीक्षा :
सूरत के 10वीं के विद्यार्थियों के लिए 44 परीक्षा केंद्रों पर 333 परीक्षा भवनों की व्यवस्था की है। डिंडोली केंद्र में सबसे अधिक 22 भवनों में परीक्षा की व्यवस्था की गई है। इस अलावा पूनागाम में 21, वराछा में 20, रांदेर में 18, एल.एच.रोड पर 17, उधना में 17, अमरोली में 15, कामरेज में 15, वेडरोड में 15, कतारगाम में 14, अडाजन में 13 और अठवा में 11 परीक्षा भवनों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। 12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए के लिए 10 परीक्षा केंद्रों पर 77 परीक्षा भवनों की व्यवस्था की गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.