script

GSEB : विद्यालय खुलते ही 9वीं-11वीं में फेल विद्यार्थियों की परीक्षा

locationसूरतPublished: Jun 04, 2019 07:38:22 pm

– जल्द परिणाम जारी कर 10वीं और 12वीं में प्रवेश का आदेश

SURAT

GSEB : विद्यालय खुलते ही 9वीं-11वीं में फेल विद्यार्थियों की परीक्षा

सूरत.

विद्यालयों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही 9वीं और 11वीं में फेल हुए विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। विद्यालयों को परिणाम जल्द जारी करना होगा, जिससे विद्यार्थियों का ऊपरी कक्षा में प्रवेश हो सके और उनकी पढ़ाई पर असर न पड़े।
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 9वीं और 11वीं में फेल हुए विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं मेंं प्रवेश के लिए एक अवसर देने का फैसला किया था। विद्यालयों को इनकी पुन: परीक्षा लेने के लिए आदेश दिया गया था। 10 जून तक परीक्षा पूर्ण कर 15 जून तक परिणाम जारी करने को कहा गया था, लेकिन राज्यभर के विद्यालयों में 9 जून तक वेकेशन है और 10 जून को नया सत्र शुरू होने वाला है। वेकेशन के कारण स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों की छुट्टी है। कर्मचारियों की कमी के कारण परीक्षा लेना संभव नहीं है। इसलिए विद्यालयों ने बोर्ड से इस आदेश पर पुनर्विचार करने की अपील की। बोर्ड ने वेकेशन के कारण परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। विद्यालयों को 25 जून तक परीक्षा लेकर 30 जून तक परिणाम जारी करने का आदेश दिया गया है। विद्यालयों से परीक्षा की रिपोर्ट भी मांगी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो